दिल्ली के भारत मंडपम में आज यानी 14 नवंबर से 43वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आगाज होने जा रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चीन समेत 11 देश शामिल हो रहे हैं. यह ट्रेड फेयर 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक चलेगा, लेकिन आम लोगों के लिए ये 19 नवंबर को खुलेगा. वहीं, 14 नवंबर से 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस क्लास लोगों को एंट्री मिलेगी. इस ट्रेड फेयर में देश के सभी राज्यों के स्टॉल होंगे. वहीं, कुछ विदेशों के भी स्टॉल होंगे. इस ट्रेड फेयर में हर रोज 1 लाख विजिटर्स के आने की उम्मीद है.
वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारत व्यापार संवर्धन संगठन यानी आईटीपीओ ने बताया कि यह ट्रेड फेयर इंडियन इंडस्ट्री की ताकत और क्वालिटी प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करने का एक प्रमुख प्लेटफॉर्म है. इस ट्रेड फेयर का विषय ‘विकसित भारत @2047′ है. वहीं इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में दिव्यांगजनों को फ्री एंट्री मिलेगी. तो चलिए जानते हैं कहां से ले सकते हैं टिकट.
जानें समय और स्थान
भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज 14 नवंबर से 27 नवंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा.
कहां मिलेगा टिकट
हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) टिकट बेचेगा. इसके टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ले सकते हैं. इसके अलावा आप अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला ( trade fair 2024) के टिकट यहां से भी ले सकते हैं.
1. मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप
2.. भारत मंडपम मोबाइल ऐप
3. आधिकारिक आईटीपीओ वेबसाइट (www.indiatradefair.com)
4. डीएमआरसी वेबसाइट (www.itpo.autope.in
टिकट की कीमत
इस बार टिकट की कीमत 80 रुपये है.
किस गेट से होगी एंट्री
ट्रेड फेयर में आम लोगों की एंट्री गेट नंबर 3, 4 (भैरे रोड) और गेट 6, 10 (मथुरा रोड से होगी.
क्या हैं एंट्री की टाइमिंग?
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर सुबह 09:30 बजे शुरू हो जाएगा. वहीं, लोग शाम 7:30 तक ट्रेड फेयर में रह सकते हैं. लेकिन अगर आप शाम 5 बजे ट्रेड फेयर में जाते हैं तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी.
यहां जानें महत्वपूर्ण बातें
1. प्रवेश प्रतिबंध: शाम 5:30 बजे के बाद किसी भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
2. टिकट बुक की गई तारीख और स्लॉट के लिए केवल एक दिन के लिए वैध है.
3. टिकट की कीमत में सभी टैक्स शामिल हैं.
4. 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क प्रवेश है.
5. टिकट का मूल्य वापसी योग्य नहीं है.
6. सभी आगंतुकों को पहचान के लिए एक वैध फोटो पहचान पत्र रखना होगा.
7. हथियार, चाकू, ट्रांजिस्टर, डिजिटल उपकरण जैसे पासा, लाइटर और माचिस लेकर जाने की अनुमति नहीं है.
8. यदि आपको परिसर के भीतर या आसपास कोई अज्ञात वस्तु दिखाई देती है, तो कृपया तुरंत पुलिस या आईटीपीओ के सुरक्षा कर्मियों को सूचित करें.
9. वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों को प्रवेश टिकट की आवश्यकता नहीं है.
10. 6-12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए टिकट की आवश्यकता होती है.
आयोजन स्थल पर खोई/गुम हुई किसी भी वस्तु के लिए आईटीपीओ को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा.
aajtak.in