दिल्ली में सुबह दिखा प्रकृति का अजीब नजारा, धुंध छाई

मौसम के इस उटपटांग मिजाज पर जब हमने मौसम विभाग से बात की तो पता चला कि जिसे दिल्ली वाले कोहरा मान रहे हैं, वह कोहरा नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के आसपास के शहरों में बारिश के कारण हवा में नमी का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है और हवा की रफ्तार भी बेहद कम है, जिसके चलते सुबह हल्की धुंधली रही.

Advertisement
दिल्ली में धुंध दिल्ली में धुंध

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

शुक्रवार सुबह दिल्ली वालों ने जब आंखें खोली तो उनका सामना एक ऐसी तस्वीर से हुआ, जो अमूमन सर्दियों में दिखती है. शुक्रवार सुबह दिल्ली में अचानक धुंध छा गई और सूरज भी इसकी आगोश में समा गया. सुबह घूमने निकले लोगों को प्रकृति का यह अजीब नजारा पहले तो समझ में ही नहीं आया. सभी सोचने लगे कि आखिर सितंबर में कोहरा कैसे पड़ने लगा? लेकिन आपको बता दें कि ये कोहरा नहीं बल्कि मिस्ट थी.

Advertisement

मौसम के इस उटपटांग मिजाज पर जब हमने मौसम विभाग से बात की तो पता चला कि जिसे दिल्ली वाले कोहरा मान रहे हैं, वह कोहरा नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के आसपास के शहरों में बारिश के कारण हवा में नमी का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है और हवा की रफ्तार भी बेहद कम है, जिसके चलते सुबह हल्की धुंधली रही.

मौसम विभाग के मुताबिक अभी इस तरह के हालात कुछ दिन और रहेंगे, क्योंकि दिल्ली से बारिश फिलहाल गयी नहीं है. शुक्रवार सुबह दिल्ली के इंडिया गेट, चाणक्यपुरी, धौलाकुआं, रिंग रोड, आईटीओ और यमुना नदी के किनारों पर ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement