नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार से संपर्क अभियान शुरू किया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मौके की एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वो दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें वो बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की गाड़ी दिखा रहे हैं, जिसकी नंबर प्लेट पर सीएए लिखा है. इस तस्वीर में सभी चेहरे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. हरदीप सिंह पुरी ने लिखा, 'ये हुई ना बात. मेरे मित्र मनोज तिवारी जी की गाड़ी का नंबर प्लेट देखिए. उन्होंने छह साल पहले ही सीएए का महत्व पहचान लिया था. होनी को कोई टाल नहीं सकता.'
बता दें बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर अब तक का सबसे बड़ा जनजागरण अभियान शुरू किया है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इसकी शुरुआत दिल्ली के लाजपत नगर से की. शाह इस सिलसिले में लाजपत नगर के छह घरों में गए और नागरिकता कानून के बारे में उन्हें जानकारी दी.'
ननकाना साहिब हमला अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न, CAA का विरोध करने वाले करें विचार'
ऐसा ही अभियान देश के अन्य हिस्सों में शुरू हो गया है. देशभर के 42 जगहों पर पार्टी के 42 बड़े नेताओं ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया. अगले 10 दिनों में बीजेपी के मंत्री और नेता देश के तीन करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे.
aajtak.in