दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इस खौफनाक साजिश का खुलासा तब हुआ जब महिला और उसके प्रेमी के बीच हुए 90 से ज्यादा इंस्टाग्राम मैसेज पुलिस के हाथ लगे. पुलिस जांच में सामने आया कि महिला सुष्मिता अपने पति करण (36) को मारने की साजिश पिछले कई हफ्तों से रच रही थी.
करंट से हो गई मौत
करण की मौत 13 जुलाई को हुई थी, जब उन्हें माता रूपरानी मैग्गो अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और मौत की वजह करंट लगना बताई गई. पुलिस को शक तब हुआ जब करण के भाई ने सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल (जो कि करण के चाचा का बेटा है) के बीच चल रही बातचीत को पढ़ा. इसमें हत्या की साजिश साफ नजर आ रही थी.
खाने में लगभग 15 नींद की गोलियां दी
पुलिस के मुताबिक, सुष्मिता ने पहले करण के खाने में लगभग 15 नींद की गोलियां मिला दी थीं ताकि वह बेहोश हो जाए और उसकी मौत हो जाए. जब गोलियों से काम नहीं बना तो उसने राहुल को मैसेज किया, 'इतनी गोलियां दे चुकी हूं, फिर भी कुछ नहीं हो रहा... अब करंट ही देना पड़ेगा.'
इसके जवाब में राहुल ने लिखा, 'उसके हाथ-पैर टेप से बांध देना, फिर करंट लगाना.'
इसके बाद दोनों ने मिलकर करण को करंट देकर मार डाला. हत्या के बाद सुष्मिता दौड़ती हुई अपने ससुराल पहुंची और कहा कि करण अचानक गिर पड़ा है. परिवार वाले करण को अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पति को मारने के लिए कई बार कोशिश
जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों पहले भी करण को मारने की कोशिश कर चुके थे. इंस्टाग्राम पर उनके पुराने मैसेज बताते हैं कि वे अलग-अलग तरीकों से हत्या की योजना बना रहे थे और रिसर्च कर रहे थे कि कैसे करण को मारा जा सकता है.
फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और उन पर हत्या और आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है.
aajtak.in