द्वारका में बारात बुकिंग घोटाला, सरकारी फीस के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

गांव के लोगों का आरोप है कि पिछले कई सालों से उनसे जबरन वसूली की जा रही है. गांव के ही रहने वाले मोहम्मद शमीम का आरोप है कि उनसे 2000 रुपये की जगह करीब 15 हजार रुपये अवैध तरीके से वसूले गए, जो कि सरकारी फीस से कई गुना ज्यादा हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

परमीता शर्मा / राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:52 AM IST

आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है कि दिल्ली के द्वारका विधानसभा के नसीरपुर गांव में स्थित शहीद बलवान सिंह सोलंकी बारात घर में सरकारी फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. आरोप है कि इस बारात घर से पारिवारिक समारोहों के लिए ना केवल बुकिंग राशि बढ़ाकर ली जा रही है बल्कि उसके लिए रसीद भी नहीं दी जा रही है.

Advertisement

गांव के लोगों का आरोप है कि पिछले कई सालों से उनसे जबरन वसूली की जा रही है. गांव के ही रहने वाले मोहम्मद शमीम का आरोप है कि उनसे 2000 रुपये की जगह करीब 15 हजार रुपये अवैध तरीके से वसूले गए, जो कि सरकारी फीस से कई गुना ज्यादा हैं. आरटीआई के जरिए पता लगा कि वर्ष 2016 की जिस तारीख को मोहम्मद शमीम ने बारात घर में बुकिंग की थी, ब्लॉक डिवलपमेंट ऑफिस (बीडीओ) में इस तारीख में कोई बुकिंग थी ही नहीं.

बीडीओ करीब तीन बार इलाके के पार्षद नरेंद्र गिरसा को नोटिस कर चुका है लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. दिल्ली आजतक के हाथ लगे दस्तावेज से खुलासा हुआ है कि अनियमितता की शिकायत दिल्ली के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री समेत पीएमओ को दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

गौरतलब है कि द्वारका विधानसभा के ही नगर वन पार्क में वन संपदा को नुकसान पहुंचाते हुए शादी समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, इसकी शिकायत फॉरेस्ट ऑफिस पुलिस को भी की जा चुकी है. आपको बता दें कि दिल्ली फारेस्ट एक्ट के तहत वन को नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement