रतन टाटा की याद में डॉग ने छोड़ा खाना, पार्थिव शरीर के पास बैठा रहा 'गोवा'

दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा का जानवरों के प्रति प्यार जगजाहिर था. रतन टाटा के निधन के बाद गुरुवार को मुंबई के NCPA ग्राउंड में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां उनके बेहद करीब माना जाने वाले स्ट्रीट डॉग 'गोवा' भी पहुंचा था. डॉग के वहां पहुंचे के बाद गमगीन माहौल और ज्यादा मार्मिक हो गया. डॉग की देखभाल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि 'गोवा' ने सुबह से कुछ नहीं खाया है. 

Advertisement
रतन टाटा के पार्थिव शरीर के पास मौजूद डॉग गोवा. रतन टाटा के पार्थिव शरीर के पास मौजूद डॉग गोवा.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन से हर किसी की आंखें नमन हैं. उन्होंने बुधवार को 86 साल की उम्र में मुंबई के कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के NCPA ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए एक स्ट्रीट डॉग भी पहुंचा. जिसके बाद गमगीन माहौल और ज्यादा मार्मिक हो गया.

Advertisement

'गोवा' ने रतन टाटा के पार्थिव शरीर के पास पहुंचने के बाद वह ताबूत के पास खाली जगह से चिपक कर बैठ गया और जब डॉग को वहां से हटाने की कोशिश की तो वह जमीन पर लेट गया.

'गोवा' ने सुबह से नहीं खाया कुछ

एक केयरटेकर ने कहा कि गोवा रतन टाटा के "बहुत करीब" था. जब फोटोग्राफरों ने 'गोवा' की तस्वीरें लेने के लिए धक्का-मुक्की की तो देखभाल करने वाले ने उनसे यह कहते हुए पालतू जानवर को जाने देने का आग्रह किया कि उसने सुबह से कुछ भी नहीं खाया है.

टाटा का कुत्तों के प्रति प्रेम जगजाहिर है. उन्होंने साल 2020 में इंस्टाग्राम पर बॉम्बे हाउस से डॉग्स के साथ त्योहार मानते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी,जिसमें उनके साथ गोवा भी नजर आ रहा था.

Advertisement

इससे पहले दिन में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने रतन टाटा को याद करते हुए कहा कि टाटा डॉग्स से बेइंतहा प्यार करने के लिए जाने जाते थे. टाटा की सभी परिसरों में स्ट्रीट डॉग्स को जाने की अनुमति थी, चाहे वह होटल ताज हो या टाटा ग्रुप का हेडक्वार्टर बॉम्बे हाउस. 

टैक्सी में लाया गया था स्ट्रीट डॉग

एक टैक्सी में एक स्ट्रीट डॉग को अंतिम श्रद्धांजलि के लिए NCPA ग्राउंड ले जाया जा रहा था. हालांकि, ग्राउंड के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने टैक्सी को रोक लिया और पूछताछ के बाद उन्हें अंदर जाने की मंजूरी दे दी. बताया जा रहा है कि स्ट्रीट डॉग का नाम खुद रतन टाटा ने गोवा रखा था. ये स्ट्रीट डॉग बॉम्बे हाउस में रहता है.

रतन टाटा ने रखा था नाम 

11 साल पहले लगभग टाटा कर्मचारी काम के लिए गोवा गए थे और उन्हें सड़क पर एक कुत्ता मिला, जिसे वे अपने साथ मुंबई ले आए. उन्होंने कुत्ता का नाम 'गोवा' रख दिया, क्योंकि वह उन्हें गोवा में मिला था. ये स्ट्रीट डॉग गोवा पिछले 11 सालों से रतन टाटा के आवास पर रह रहा है जो कुत्ते के प्रति उनके (रतन टाटा) के गहरे प्यार को दिखाता है.

वर्ली में हुआ अंतिम संस्कार

निधन के बाद रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के NCPA ग्राउंड में दोपहर साढ़े तीन बजे तक रख गया था, जहां भारी तादाद में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इसके बाद देर शाम मुंबई के वर्ली स्थित श्मशान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement