अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं ये तो खबर आपके काम की हो सकती है. कारण, डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन की टाइमिंग में कुछ बदलाव किए हैं, जो कि अगले दो दिनों (20-21 जुलाई) तक लागू रहेंगे. दरअसल, दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में जनकपुरी पश्चिम से आर.के.आश्रम के बीच बन रहे गलियारे के 490 मीटर खंड में निर्माण कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर को दिल्ली के समयपुर बादली से जोड़ने वाली येलो लाइन की पहली मेट्रो की टाइमिंग्स और आखिरी मेट्रो की टाइमिंग्स में बदलाव किए गए हैं. दो दिन बाद यानी 22 जुलाई से सेवाएं पहले की तरह की जारी रहेंगी.
एडवाइजरी के मुताबिक शनिवार, 20 जुलाई, 2024 को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए आखिरी ट्रेन रात 11:00 बजे के बजाय रात 10:45 बजे रवाना होगी और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए रात 11:00 बजे के बजाय रात 09:30 बजे रवाना होगी.
वहीं रविवार, 21 जुलाई, 2024 को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सेवा सुबह 06:00 बजे के बजाय सुबह 07.00 बजे शुरू होगी. इसके साथ ही समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के छोटे सेक्शन के बीच 20 जुलाई 2024 (शनिवार) को रात 11:00 बजे के बाद और 21 जुलाई, 2024 (रविवार) को सुबह 07:00 बजे से पहले कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी.
हालांकि, इस अवधि के दौरान जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक येलो लाइन के शेष प्रमुख खंड पर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. 20/21 जुलाई के सप्ताहांत में देर रात/सुबह के समय यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए, इस अवधि के दौरान ट्रेनों के गंतव्य और संबंधित प्लेटफार्मों के बारे में स्टेशनों और येलो लाइन पर ट्रेनों के अंदर घोषणाएं भी की जाएंगी.
कुमार कुणाल