दिल्ली के इन इलाकों में 21 और 22 फरवरी को बंद रहेगी पानी की सप्लाई

दिल्ली के कुछ इलाकों में 21 और 22 फरवरी को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. मेंटेनेंस से जुड़े काम के कारण पानी आपूर्ति बंद की जाएगी. जल बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली के कुछ इलाकों में 21 और 22 फरवरी को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. मेंटेनेंस से जुड़े काम के कारण पानी की आपूर्ति बंद की जाएगी. जल बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
दिल्ली जल बोर्ड के बयान के अनुसार, जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी, उनमें जंगपुरा, लाजपत नगर, भोगल, कालकाजी ब्लॉक-6, कैलाश कुंज, नेहरू अपार्टमेंट, अरबिंदो मार्केट, गीता कॉलोनी, जनता फ्लैट्स, मयूर विहार फेज-3, मयूर विहार फेज-2 (पॉकेट A, BC और D), शालीमार बाग बीबी ब्लॉक, एकता अपार्टमेंट पश्चिम विहार, मदीपुर, पॉकेट-11 DDA फ्लैट्स, जसोला विहार, जनकपुरी C-5 D ब्लॉक, विकाशपुरी, और जनकपुरी A-2 ब्लॉक शामिल हैं.

Advertisement

जल बोर्ड ने बयान में बताया है कि साल में एक बार होने वाली जलाशयों और पंपिंग स्टेशनों की सफाई के कारण ये असुविधा होगी.

पानी की आपूर्ति बंद होने के कारण इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से कहा गया है कि वे पानी को स्टोर कर लें. इसके अलावा, दिल्ली जल बोर्ड की हेल्पलाइन या सेंट्रल कंट्रोल रूम से पानी के टैंकरों की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

साफ पानी की समस्या
दिल्ली में चुनाव से पहले जब आजतक की टीम ग्राउंड जीरो पर गई थी तो कई लोगों ने बताया था कि उनके वहां पानी समय से नहीं आता है. कई लोगों ने शिकायत की थी कि पानी बहुत गंदा और मैला आता है. अब दिल्ली में BJP की जीत के बाद कई चुनौतियां उभर कर आई हैं. यमुना की सफाई, वायु प्रदूषण और पेयजल संकट इनमें से कुछ प्रमुख मुद्दे हैं. यमुना के प्रदूषण को दूर करने के लिए केंद्र सरकार पहले ही बड़ी राशि दे चुकी है. वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ सहयोग की आवश्यकता होगी. इसके अलावा साफ पानी देना भी भाजपा के लिए चुनौती होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement