दिल्ली हिंसा: CM केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, हिंसा रोकने की अपील

दिल्ली हिंसा मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों के विधायकों, प्रमुख सचिव, गृह सचिव समेत दूसरे बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई है.

Advertisement
विधायकों और अफसरों के साथ बैठक करते सीएम अरविंद केजरीवाल विधायकों और अफसरों के साथ बैठक करते सीएम अरविंद केजरीवाल

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

  • दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्सों में फिर भड़की हिंसा की आग
  • मौजपुर-जाफराबाद में पुलिसकर्मी समेत 5 की मौत

दिल्ली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में हिंसाग्रस्त इलाकों के विधायकों, प्रमुख सचिव, गृह सचिव समेत दूसरे बड़े अधिकारियों के शामिल हुए. बवाल के बाद सोमवार देर रात आम आदमी पार्टी (आप) के करीब आधा दर्जन विधायक उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर पर पहुंचे थे.

Advertisement

इस बैठक से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा से हम चिंतित हैं. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा. हिंसाग्रस्त इलाकों के विधायकों और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहा हूं.'

हिंसा में अब तक 5 की मौत

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सात जगहों पर पथराव और आगजनी हुई. जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी, यमुना विहार, भजनपुरा, घोंडा चौक समेत अलग-अलग इलाकों में हिंसा की तस्वीरें देखने को मिलीं. दिल्ली हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्सटेबल रतनलाल भी शामिल हैं. बाकि 4 आम लोग हैं.

Advertisement

उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे AAP विधायक

आम आदमी पार्टी (आप) के आधा दर्जन विधायक सोमवार दिन में हिंसा के बाद रात को उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर पहुंचे थे. मंत्री गोपाल राय, मंत्री  इमरान हुसैन, विधायक दिलीप पांडेय, संजीव झा, अखिलेशपति त्रिपाठी और अमानतुल्लाह खान पहुंचे थे, लेकिन उपराज्यपाल ने उनसे मुलाकात नहीं की. हालांकि, राज्यपाल के प्रतिनिधि के तौर पर स्पेशल कमिश्नर राजेश खुराना ने विधायकों से मुलाकात की और कार्रवाई का भरोसा दिया.

इसके बाद मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'उप राज्यपाल साहब के प्रतिनिधि स्पेशल कमिश्नर राजेश खुराना ने दिया जनता की सुरक्षा का आश्वासन. पुलिस की बात मानकर हम वापस घर जा रहे हैं. अगर फिर कोई घटना हुई तो फिर हम एलजी हॉउस पहुचंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement