इस बार ख़ास ये है कि उन छात्रों को भी विकल्प देने की बात की गई है, जो किसी वज़ह से इन परीक्षाओं में भाग नहीं ले पाएंगे. ऐसी वैकल्पिक परीक्षा ओपन बुक परीक्षा के खत्म होने के दो हफ्ते के भीतर ली जाएंगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सबकुछ कोविड के मौजूदा हालत पर भी निर्भर करेगा. जिन दिव्यांग छात्रों को नेत्रहीनता की शिकायत है उन्हें इन दोनों परीक्षाओं में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा और वो जिस भी परीक्षा में बेहतर करेंगे उसी का नंबर आखिरी होगा.
जिन छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी, जबकि जिन्होंने किसी कारण वश अभी तक परीक्षाओं के लिए आवेदन दाखिल नहीं किए हैं उन्हें ऐसा करने के लिए एक मौका और दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी ने छात्रों को कहा है कि वो 21 जुलाई से 26 जुलाई के बीच परीक्षा के लिए बनाए गए पोर्टल पर जाकर जानकारी जरूर जांच लें. नियमित छात्रों को आवेदन करने के लिए 24 जुलाई की आखिरी तारीख दी गई है.
छात्रों को ऑनलाइन टेस्ट में दिक्कत न हो इसके लिए दो चरणों में मॉक टेस्ट भी किए जाएंगे. पहला चरण 27 जुलाई से 29 जुलाई तक होगा जबकि दूसरा चरण 1 अगस्त से 4 अगस्त तक आयोजित होगा. इन दोनों टेस्ट के लिए शेड्यूल 24 जुलाई और 28 जुलाई को जारी की जाएगी, हर रोज़ तीन सत्रों में मॉक टेस्ट करवाया जाएगा.
कुमार कुणाल