दिल्ली: तिहाड़ को बम से उड़ाने की धमकी, जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को दी जानकारी

एयरपोर्ट और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है. बम की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. मौके पर पहुंच कर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम सर्च अभियान चला रही है. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

एयरपोर्ट और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है. बम की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. मौके पर पहुंच कर पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम सर्च अभियान चला रही है. तिहाड़ प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी है. मंगलवार की सुबह जिन चार हॉस्पिटल में बम को लेकर मेल आई थी, वहां जांच में अब तक कुछ नहीं मिला है.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली की तिहाड़ जेल को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला. ऐसी ही धमकी शहर के स्कूलों, अस्पतालों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे को भी भेजी गई थी. जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को खतरे के बारे में सतर्क कर दिया है और जेल के अंदर तलाशी ली जा रही है, जिसमें प्रमुख राजनेताओं सहित कुछ हाई-प्रोफाइल कैदी हैं. मंगलवार को दिल्ली के चार अस्पतालों को ईमेल पर बम की धमकी मिली थी.

इन अस्पतालों को भी मिली धमकी
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद्र बंधु अस्पताल को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. बम निरोधक दस्ते, बम का पता लगाने वाली टीम, अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस को तलाशी के लिए इन अस्पतालों में भेजा गया. हेडगेवार अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी वी के शर्मा ने कहा, 'पुलिस और बम निरोधक दस्ता जांच कर रहे हैं. हमने भी दो बार जांच की है. अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.'

Advertisement

एक महीने में चौथी बार मिली ऐसी धमकी
पिछले एक महीने में यह चौथी बार है जब स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट समेत विभिन्न जगहों पर इस तरह की धमकियां मिली हैं. 12 मई (रविवार) को शहर के लगभग 20 अस्पतालों को इसी तरह की धमकियां मिलीं. उसी दिन दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला. हालांकि, ये सभी धमकियां अफवाह निकलीं.

1 मई को दिल्ली के लगभग 100 स्कूलों, नोएडा के दो और लखनऊ के एक स्कूल को भी बम की धमकी दी गई, एक बार फिर यह अफवाह निकली. ये धमकियां एक रूसी ईमेल सर्विस का इस्तेमाल कर स्कूलों को भेजी गईं थीं.

राजस्थान के जयपुर और उत्तर प्रदेश के लखनऊ के स्कूलों को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं. जयपुर के कम से कम 37 स्कूलों को ईमेल से धमकियां मिलीं, जिसके बाद छात्रों को वहां से निकालकर घर भेज दिया गया. बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के साथ पुलिस दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement