कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद दिल्ली समेत हर जगह पाबंदियों में रियायत दी गई थी, साथ ही निर्देश भी दिया गया कि कोरोना गाइडलाइंस (Corona Virus Guidelines) का पालन किया जाए. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर सुल्तानपुर सब्जी मंडी और रानी बाग मार्केट को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
दिल्ली में गाइडलाइंस का पालन नहीं किए जाने को लेकर 16 जुलाई तक एक और बाजार को बंद रखने का आदेश दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन (violations of social distancing) के चलते सुल्तानपुरी सब्जी मंडी के बाजार को 3 दिन के लिए यानी 16 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया गया है.
इसके अलावा उत्तरी दिल्ली के रानी बाग बाजार भी अगले दो दिनों (बुधवार और गुरुवार) के लिए बंद कर दिए गए हैं क्योंकि यहां पर भी कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन हो रहा था.
इसे भी क्लिक करें --- दिल्ली में गफ्फार और नाईवाला मार्केट बंद, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ने पर कार्रवाई
पहले भी लगे कई बाजारों पर लगे बैन
इससे पहले कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते सोमवार को जनपथ मार्केट (Janpath Market) को बंद करा दिया गया. अगले आदेश तक यह मार्केट बंद रहेगी. एनडीएमसी (NDMC) और कनॉट प्लेस (Connaught place) के एसएचओ (SHO) को तत्काल प्रभाव से आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए गए. यह आदेश नई दिल्ली के जिलाधिकारी, और डीडीएमए (DDMA) के चेयरमैन की मंजूरी के बाद दिया गया था.
प्रशासन ने 2 दिन पहले रविवार को दिल्ली के चर्चित सदर बाजार (Sadar bazar) को भी तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया. प्रशासन ने पाया था कि सदर बाजार में लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो रही थी और लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे थे.
सदर बाजार के बाराटूटी चौक से लेकर मार्केट इलाके को 3 दिनों के बंद करने का फैसला लिया गया था. सेंट्रल दिल्ली प्रशासन ने 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की रात 10 बजे तक बाजार के इस हिस्से को बंद करने के आदेश दिए थे.
सिर्फ इन्हीं इलाकों के अलावा कई अन्य बाजारों को भी नियमों के उल्लंघन पर बंद कर दिया गया. सदर बाजार की मशहूर रुई मंडी को भी बंद करने का आदेश दिया गया था.
aajtak.in