दिल्ली: स्क्रैप यूनिट्स फिर शुरू, बंद करने के लिए NGT में याचिका

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने माना कि दिल्ली सरकार ने डीपीसीसी के साथ मिलकर एनजीटी को यह हलफनामा तो दे दिया कि मायापुरी इलाके से स्क्रैपिंग यूनिट्स को बंद करा दिया गया है लेकिन वो और कहां-कहां खुल गई हैं, इसको लेकर सरकार की तरफ से कोर्ट को कोई जानकारी नहीं दी गई.

Advertisement
एनजीटी की फाइल फोटो एनजीटी की फाइल फोटो

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

  • एक एनजीओ ने दाखिल की याचिका
  • प्रदूषण को देखते हुए NGT में याचिका

दिल्ली के मायापुरी इलाके में स्क्रैपिंग का काम तो बंद है लेकिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इनको फिर खोल दिया गया है. आवासीय इलाकों में चल रही इन यूनिट्स के चलते आम लोगों को प्रदूषण की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. सोसायटी फॉर अल्टरनेटिव फ्यूल एंड एनवायरमेंट नाम की एनजीओ ने आम लोगों की इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए एनजीटी में एक याचिका लगाई है. मायापुरी से दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर शिफ्ट हुई स्क्रैपिंग यूनिट्स को बंद कराने के लिए याचिका लगाई गई है.

Advertisement

एनजीओ की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सांकला ने कोर्ट को बताया कि मामला सिर्फ स्क्रैपिंग यूनिट्स के नई जगह शिफ्ट होने तक ही सीमित नहीं है बल्कि पुराने वाहनों को लेकर बनाई गई गाइडलाइंस का पालन भी दिल्ली में नहीं हो रहा है. यहां तक कि डीटीसी की पुरानी बसों और सरकारी विभागों की पुरानी गाड़ियों को भी सही ढंग से स्क्रैप नहीं किया जा रहा है, जो सीधे-सीधे एनजीटी के आदेशों की अवमानना है.

ये भी पढ़ें: 43 साल की महिला ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली सूई, 6 हफ्ते तक रिसर्च करेंगे साइंटिस्ट

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने माना कि दिल्ली सरकार ने डीपीसीसी के साथ मिलकर एनजीटी को यह हलफनामा तो दे दिया कि मायापुरी इलाके से स्क्रैपिंग यूनिट्स को बंद करा दिया गया है लेकिन वो और कहां-कहां खुल गई हैं, इसको लेकर सरकार की तरफ से कोर्ट को कोई जानकारी नहीं दी गई. आवासीय इलाकों में खुलेआम चल रही इन स्क्रैपिंग यूनिट्स को लेकर एनजीटी ने सरकार और संबंधित विभागों पर नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में वह जल्द ही गाइडलाइंस के पालन को लेकर संबंधित विभागों और सरकार को दिशा-निर्देश जारी करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दिल्ली का पहला कोरोना मरीज ठीक, ऐसे मौत के वायरस से जीती जंग

मायापुरी स्क्रैप यूनिट्स को बंद कराने का मामला उस वक्त उठा था जब मायापुरी में केमिकल का रिसाव हुआ था. दरअसल मायापुरी के कबाड़ मार्केट के आसपास कई रिहायशी कॉलोनियां थीं. ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एनजीटी ने इनको खाली कराने के आदेश दिल्ली सरकार को दिए थे लेकिन अब सवाल यह है कि मायापुरी से तो स्क्रैप यूनिट्स बंद हो गईं लेकिन दिल्ली के बाकी इलाकों में नई-नई खुलती स्क्रैप यूनिट्स को बंद कराने का काम कौन करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement