दिल्लीः शाहीन बाग में फिर CAA विरोधी प्रदर्शन की आशंका, पुलिस बल तैनात

शाहीन बाग में एक बार फिर पुलिस तैनात है. इलाके में धारा 144 लगा दी गई है ताकि दोबारा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन शुरू न हो.

Advertisement
शाहीन बाग में सीएए विरोध आंदोलन शुरू होने के आसार (फाइल फोटो-PTI) शाहीन बाग में सीएए विरोध आंदोलन शुरू होने के आसार (फाइल फोटो-PTI)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

  • शाहीन बाग में एक बार फिर पुलिस तैनात
  • सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन के आसार

दिल्ली का शाहीन बाग इलाका एक बार फिर सुर्खियों में है. इस इलाके में एक बार फिर पुलिस तैनात है. इलाके में धारा 144 लगा दी गई है ताकि दोबारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शन शुरू न हो.

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, डीसीपी आरपी मीणा, एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश और ढाल सिंह ने बुधवार को मौके का जायजा लिया और अब यहां पुलिस की तैनाती की गई है.

Advertisement

जनता कर्फ्यू के समर्थन में शाहीन बाग से हटी महिलाएं, तख्त पर जूते-चप्पल रखकर धरना

असल में, शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के खिलाफ करीब तीन महीने तक चलने वाला धरना सियासी बवंडर की तरह था.

पुलिस ने खाली कराया शाहीन बाग, 3 महीने से चल रहे CAA विरोधी प्रदर्शन के टेंट उखाड़े

धरने के दौरान सड़क पर टेंट लगा दिए गए थे और सड़क बंद रही थी. पिछली बार शाहीन बाग का धरना सरकार के लिए सिर दर्द था तो इस बार पहले से ही दिल्ली पुलिस तैयार दिख रही है. एहतियात के तौर पर दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान यहां पर तैनात हैं.

मोदी सरकार 2.0 का एक साल: मोदी के लिए पूरे साल चुनौती पेश करती रही दिल्ली

Advertisement

बता दें कि 15 दिसंबर को शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ धरना शुरू हुआ था जो लंबा चला. लेकिन जब देश में कोरोना का संकट हुआ तो लोग धरना स्थल से हटे. उससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने तीन वार्ताकर नियुक्त कर धरना खत्म कराने की कोशिश की थी, लेकिन यह मुमकिन नहीं हो सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement