दिल्ली के 2 पुलिसकर्मियों पर जबरन वसूली और उत्पीड़न का मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों पर उगाही, रिश्वतखोरी और यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. शिकायत के बाद विजिलेंस जांच में आरोप सही पाए गए और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. महिला ने सबूत के तौर पर ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी है. अब मामले की जांच विजिलेंस पुलिस स्टेशन कर रहा है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों पर उगाही, रिश्वतखोरी और उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है. शिकायत पर हुई सतर्कता जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. यह मामला साइबर थाना (पश्चिम), हरी नगर से जुड़ा है. शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल ने उसके पति को गिरफ्तार करने की धमकी दी और बदले में 2.5 लाख रुपये की मांग की. महिला के अनुसार, दबाव में उसके पति ने कर्ज लेकर पहले 1 लाख और बाद में 1.5 लाख रुपये आरोपियों को दिए.

Advertisement

यौन उत्पीड़न का भी आरोप
शिकायत में महिला ने यह भी कहा कि आरोपी कॉन्स्टेबल ने उससे निजी तौर पर कई बार यौन उत्पीड़न की कोशिश की. इसके अलावा परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दी गई. महिला ने पुलिस को ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर सौंपे हैं.

सतर्कता जांच में पाए गए आरोप सही
विजिलेंस ब्यूरो ने प्रारंभिक जांच के बाद पाया कि मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत अपराध बनता है. रिपोर्ट के आधार पर विजिलेंस पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

गंभीर आरोपों से पुलिस की साख पर सवाल
इस मामले ने एक बार फिर पुलिस की साख और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आमतौर पर जनता सुरक्षा की उम्मीद करती है, लेकिन आरोप है कि जिम्मेदारी निभाने के बजाय पुलिसकर्मियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया.

Advertisement

आगे की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी. दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement