नए साल के दौरान पूरी दिल्ली जश्न और मस्ती में डूबी रहती है. ऐसे में शराब पीकर गाड़ी चलाने से लेकर तमाम तरह के नियम- कानून को दिल्ली के बाशिंदे धड़ल्ले से तोड़ते हैं. लेकिन इस मौके पर किसी भी तरह कानून का उल्लंघन न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने नए साल से पहले ही एक एडवाइजरी जारी की थी. बावजूद इसके दिल्ली के लोग मानने वाले कहां थे.
नए साल पर जश्न के नाम पर दिल्ली की जनता ने जमकर कानून की धज्जियां उड़ाई और जवाब में दिल्ली पुलिस ने भी जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए जमकर चालान काटे. पुलिस ने 31 दिसंबर को एक ही दिन में 16420 चालान काटे हैं जिसमें करीब 745 चालाक ड्रिंक एंड ड्राइविंग के हैं वो भी रात के 12:00 बजे से पहले किए गए हैं.
रात को 12:00 बजे से नए साल शुरू होने के साथ ही दिल्ली के लोगों ने कानून तोड़ना जारी रखा. इसी वजह से ड्रिंक एंड ड्राइव के 1007 चालान पुलिस ने रात 12:00 बजे के बाद भी काटे. पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए थे. करीब 433 पॉइंट पर दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई थी जिनमें 155 पॉइंट पर ड्रिंक एंड ड्राइव के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात थे. इसके साथ ही रफ ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग के मामले में पुलिस ने कई गाड़ियों को ज़ब्त भी किया.
इस साल पिछले साल की तुलना में लगभग दोगने चालान काटे गए और सबसे खास बात यह रही कि इस बार सबसे ज्यादा चालान लड़कियों की गाड़ी के काटे गए जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही थीं. हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस साल बिना किसी अप्रिय घटना के नए साल का जश्न मनाने के वादे पर दिल्ली पुलिस खरी उतरी है.
मणिदीप शर्मा / पुनीत शर्मा / अनुज मिश्रा