नए साल पर नशे में खूब झूमे दिल्ली वाले, पुलिस ने काटे 1700 चालान

इस साल पिछले साल की तुलना में लगभग दोगने चालान काटे गए और सबसे खास बात यह रही कि इस बार सबसे ज्यादा चालान लड़कियों की गाड़ी के काटे गए जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही थीं.

Advertisement
चालान करते पुलिसकर्मी (फाइल फोटो) चालान करते पुलिसकर्मी (फाइल फोटो)

मणिदीप शर्मा / पुनीत शर्मा / अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

नए साल के दौरान पूरी दिल्ली जश्न और मस्ती में डूबी रहती है. ऐसे में शराब पीकर गाड़ी चलाने से लेकर तमाम तरह के नियम- कानून को दिल्ली के बाशिंदे धड़ल्ले से तोड़ते हैं. लेकिन इस मौके पर किसी भी तरह कानून का उल्लंघन न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने नए साल से पहले ही एक एडवाइजरी जारी की थी. बावजूद इसके दिल्ली के लोग मानने वाले कहां थे.

Advertisement

नए साल पर जश्न के नाम पर दिल्ली की जनता ने जमकर कानून की धज्जियां उड़ाई और जवाब में दिल्ली पुलिस ने भी जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए जमकर चालान काटे. पुलिस ने 31 दिसंबर को एक ही दिन में 16420 चालान काटे हैं जिसमें करीब 745 चालाक ड्रिंक एंड ड्राइविंग के हैं वो भी रात के 12:00 बजे से पहले किए गए हैं.

रात को 12:00 बजे से नए साल शुरू होने के साथ ही दिल्ली के लोगों ने कानून तोड़ना जारी रखा. इसी वजह से ड्रिंक एंड ड्राइव के 1007 चालान पुलिस ने रात 12:00 बजे के बाद भी काटे. पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए थे. करीब 433 पॉइंट पर दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई थी जिनमें 155 पॉइंट पर ड्रिंक एंड ड्राइव के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात थे. इसके साथ ही रफ ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग के मामले में पुलिस ने कई गाड़ियों को ज़ब्त भी किया.

Advertisement

इस साल पिछले साल की तुलना में लगभग दोगने चालान काटे गए और सबसे खास बात यह रही कि इस बार सबसे ज्यादा चालान लड़कियों की गाड़ी के काटे गए जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही थीं. हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस साल बिना किसी अप्रिय घटना के नए साल का जश्न मनाने के वादे पर दिल्ली पुलिस खरी उतरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement