स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आज पहली बार पूरी पुलिस फोर्स के साथ बैठक की. यह बैठक वर्चुअल अंदाज में की गई.
इस बैठक में कमिश्नर राकेश अस्थाना डीसीपी से लेकर हर थाने के एसएचओ से जुड़े रहे. बैठक में बिना नाम लिए अस्थाना ने कहा कि बड़े इवेंट के लिए सभी तैयार रहें. उन्होंने कहा कि आने वाले प्रोग्राम के लिए तैयार रहें,जैसे आपने पहले ड्यूटी की है ऐसे ही आने वाले प्रोग्राम में ड्यूटी करें. अस्थाना ने पुलिस से कहा कि वे सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें और उनका ध्यान वे रखेंगे. उन्होंने बताया कि मैं आपके वेलफेयर के लिए काम करूंगा. आपकी लंबी ड्यूटी को भी कम करने पर विचार कर रहा हूं. आने वाले दिनों में 3 शिफ्टों में काम कर सकती है पुलिस.
अस्थाना को पुलिस को मंत्र
अस्थाना ने जानकारी दी कि हर शुक्रवार को पुलिस स्टाफ के लिए ओपन हाउस होगा जिसमें दिल्ली पुलिस का किसी भी रैंक का स्टाफ उनके पास आकर अपनी बात कह सकता है. अगर किसी स्टाफ को अर्जेंट कोई बात कहनी है तो वो कभी भी उनसे मिल सकता है. वहीं ट्रांसफर पॉलिसी पर भी उन्होंने विस्तार से बात की है. उन्होंने बोला कि ट्रांसफर-पोस्टिंग को मेरिट के हिसाब से किया जाएगा. अगर किसी को ट्रांसफर- पोस्टिंग में दिक्कत है तो वो सीधे उनसे बात कर सकता है.
करप्शन फ्री होकर काम करने पर जोर
कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिल्ली में जारी क्राइम पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने जोर देकर कहा कि जो भी कोई क्राइम करेगा कर्स दर्ज होना जरूरी है. किसी के भी रसूख और नम्बर पर जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ऑर्गनाइज क्राइम बर्दाश नहीं किया जाएगा और सभी अधिकारियों को करप्शन फ्री होकर काम करना होगा.
बताया गया है कि अस्थाना का पुलिस फोर्स से सीधे संवाद करने के पीछे का मकसद फोर्स का हौसला बढ़ाना था. ताकि आपदा या किसी भी स्थिति में पूरी फोर्स बुलंद हौसले के साथ उसका मुकाबला कर सके.
15 अगस्त को लेकर अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
बॉर्डर पर बैठे किसान प्रदर्शकारी दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती हैं. 26 जनवरी को किसान आंदोलन के दौरान जमकर हिंसा फैली थी. वहीं, 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली हमेशा हाई अलर्ट पर रहती है. ऐसे में कमिश्नर की यह बैठक काफी अहम रही और कई जरूरी जानकारी भी दी गई.
27 जुलाई को अस्थाना ने संभाला पदभार
1984 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अफसर राकेश अस्थाना ने 27 जुलाई को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला है. अस्थाना को रिटायर होने के ठीक 3 दिन पहले एक साल का एक्सटेंशन देकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया. अस्थाना दिल्ली पुलिस के 23वें कमिश्नर हैं. राकेश अस्थाना 31 जुलाई को बीएसएफ डीजी के पद से रिटायर हो रहे थे, लेकिन उन्हें अचानक न सिर्फ एक साल का एक्सटेंशन दे दिया गया, बल्कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया. इस पोस्टिंग पर राजनीतिक गलियारों में विवाद जरूर है, लेकिन अस्थाना ने अपना काम शुरू कर दिया है.
अरविंद ओझा / तनसीम हैदर