पब्लिक प्लेस पर धुंआ उड़ाया, दिल्ली में 7000 लोगों का कटा चालान

पिछले 4 दिनों में दिल्ली पुलिस अब तक 7000 चालान काट चुकी है. इस आंकड़े में काटे गए चलानों की सबसे बड़ी तादाद दक्षिण दिल्ली की है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान की कड़ी कार्रवाई दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान की कड़ी कार्रवाई

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पिछले 4 दिनों में दिल्ली पुलिस अब तक 7000 लोगों के चालान काट चुकी है. इस आंकड़े में काटे गए चलानों की सबसे बड़ी तादाद दक्षिण दिल्ली की है.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक इस आंकड़े का 30 प्रतिशत भाग सिर्फ महिलाओं का था. दिल्ली पुलिस अपनी नजर मार्किट, मेट्रो, बस स्टैण्ड पर बनाए रखे हुए है, जहां पर सबसे ज्यादा सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान ना करने वाले नियम को तोड़ा जाता है. शैक्षिक संस्थानों पर भी पुलिस ने अपनी टीम पर तैनात किया था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्होंने 95 प्रतिशत चालान सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों लोगों पर लगाया तो वहीं 5 प्रतिशत चालान तम्बाकू बेचने वाले दुकानदारों पर भी लगाया. साउथ ईस्ट के डीसीपी चिनमॉय बिस्वाल ने कहा कि हम चालान काटने के साथ लोगों को धूम्रपान से होने वाली बिमारियों से भी अवगत करा रहे हैं. हमने एक व्यक्ति का चलान एक ही जगह से 3 बार भी काटा.

आंकड़ा कुछ ऐसा था.

डिफेंस कॉलोनी     410

ओखला           404

ग्रटर कैलाश       396

लाजपत नगर      345

सरिता विहार      317

हज़रत निजामुद्दीन  315

मेहरौली          296

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने साउथ दिल्ली में अपनी 20 टीम को तैनात किया. आंकड़ों के मुताबिक जारी किए चालानों में 50 प्रतिशत चालान 18 से 30 वर्ष तक के लोगों का था.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह चालान सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर ही नहीं बल्कि खुले में शराब पीने वालों पर भी जारी किया गया. हम यह चालान सिगरेट और तम्बाकू के अन्य उत्पाद (COTPA) की  धारा 4 और 6 के अंतर्गत जारी कर रहे हैं. साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने से दूसरे लोगों को होने वाले नुकसान से भी अवगत करा रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि हॉस्पिटल के 100 मीटर बाहर तक तम्बाकू को बेचना बैन है. इसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस की टीम ने यहां पर दुकानदारों के खिलाफ चालान जारी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement