दिल्ली: पटपड़गंज की फैक्ट्री में लगी आग, एक शख्स की मौत

Fire in delhi factory: दमकल अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
आग (fire in delhi factory) बुझाने में दमकल की 30 गाड़ियां लगीं (ANI) आग (fire in delhi factory) बुझाने में दमकल की 30 गाड़ियां लगीं (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग (fire in delhi factory) लग गई. मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश जारी है. दमकल अधिकारियों की मानें तो एक व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस फैक्ट्री में प्रिंटिंग का काम होता था.

Advertisement

पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पूर्वी दिल्ली का बड़ा औद्योगिक इलाका है. आनंद विहार से सटे इस इलाके में कई इंडस्ट्रियल यूनिट हैं. यहां हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं. कई छोटी बड़ी फैक्ट्रियों में यहां दिन-रात काम होता है. गुरुवार सुबह अचानक आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है. उधर दमकल की गाड़ियां भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

इससे पहले दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पलभर में चारों तरफ आग फैल गई. हादसे के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिसकी वजह से फैक्ट्री की इमारत ढह गई. आग बुझाने के दौरान 14 दमकल कर्मियों समेत 18 लोग घायल हो गए. आग तो बुझ गई लेकिन बचाव में एक दमकलकर्मी की मौत हो गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement