शाम 4 बजे ही हो गई रात! दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश, कई जगहों पर लगा ट्रैफिक जाम

बारिश का असर विमानों पर भी पड़ने की संभावना है. सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया है. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में 4 से 6 मार्च के बीच बारिश की संभावना जताई थी.

Advertisement
दिल्ली में शाम 4 बजे छाया अंधेरा (फाइल फोटो) दिल्ली में शाम 4 बजे छाया अंधेरा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

  • दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ बारिश
  • कई इलाकों में जलभराव, लगा ट्रैफिक जाम

दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार शाम को तेज बारिश हुई. शाम 4 बजे ही अंधेरा छा गया. बारिश का असर विमानों पर भी पड़ने की संभावना है. तेज बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग गया है.

Advertisement

इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में 4 से 6 मार्च के बीच बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने कहा था कि 5 और 6 मार्च को पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज और ओलावृष्टि के साथ भारी वर्षा की संभावना है.

फोटो- प्रेमचंद

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR समेत आधे भारत में बेमौसम बारिश से नुकसान, कई राज्यों में अलर्ट

गुरुवार रात से ही हो रही बारिश

गुरुवार की रात से दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. गुरुवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, अगल दो दिन तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. दिल्ली में बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. रविवार को मौसम के साफ रहने की संभावना है.

Advertisement

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में देखने को मिला है. इसी का परिणाम है कि पहले बारिश और अब ठंड बढ़ गई है. गुरुवार को राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिसका सीधा असर नीचे के मैदानी इलाकों पर पड़ा है.

ये भी पढ़ें- बारिश होने से बढ़ सकता है कोरोना वायरस का खतरा, जानें कैसे

उत्तराखंड में भी ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग के मुताबिक पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश की संभावना है. वहीं अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट है. पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement