दिल्ली में एक मौलाना को जय श्रीराम नहीं बोलने पर कार से टक्कर मार देने की घटना सामने आई है. मौलाना का आरोप है कि कार में सवार तीन युवकों ने उन्हें जय श्रीराम बोलने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. मौलाना का मना करना युवकों से सहा नहीं गया. उन्होंने मौलाना को कार से टक्कर मारी और फरार हो गए.
मामला दिल्ली के अमन विहार इलाके का है. पीड़ित गुरुवार की शाम को टहलने के लिए घर से निकले थे तभी आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया. मौलाना मोमिन ने कहा कि कुछ लोग कार के अंदर बैठे थे. उन्होंने मुझसे जय श्रीराम बोलने को कहा. लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने मुझे अपशब्द कहे और कार से टक्कर मार दी. जिससे वे घायल हो गए.
पुनीत शर्मा