दिल्ली: एटीएम तोड़ने में माहिर मेवाती गैंग का बदमाश मुठभेड़ में घायल

अरशद पॉश इलाके में ATM तोड़ने आया था. वह मेवाती गैंग का बदमाश है. अरशद पर लूटपाट के कई आरोप हैं. वो दिल्ली और एनसीआर में एटीएम उखाड़ने की कई वारदात को भी अंजाम दे चुका है.

Advertisement
पकड़ा गया एटीएम लूटेरा (फोटो-आजतक) पकड़ा गया एटीएम लूटेरा (फोटो-आजतक)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

  • एटीएम लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार
  • वसंत कुंज में ATM तोड़ने आया था बदमाश

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार शाम को मुठभेड़ के बाद एटीएम लूटने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ दिल्ली के पॉश इलाका वसंत कुंज में हुई थी. अरशद यहां ATM तोड़ने आया था.

Advertisement

वह मेवाती गैंग का बदमाश है. अरशद पर लूटपाट के कई आरोप हैं. वो दिल्ली और एनसीआर में एटीएम उखाड़ने की कई वारदात को भी अंजाम दे चुका है.

इससे पहले दिल्ली स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम को जानकारी मिली थी कि मेवाती गैंग का बदमाश अरशद वसंत कुंज के नांगलदेवात इलाके में आने वाला है. स्पेशल सेल की टीम जानकारी के हिसाब से मौके पर पहुंची, जहां गैंग लीडर अरशद इटियोस कार में सवार होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचा था.

सुशांत सिंह राजपूत केसः जांच को लेकर दो राज्यों की पुलिस आमने-सामने, क्या कहता है कानून

पुलिस की टीम ने जब अरशद को पकड़ने की कोशिश की तो वो कार छोड़ कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने चार राउंड गोलियां चलाई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अरशद के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement

डीसीपी स्पेशल सेल के प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक अरशद इंटरस्टेट मेवाती गैंग का लीडर है जो दिल्ली एनसीआर में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. अरशद ने खुलासा किया कि उसके गैंग ने दिल्ली के रजोकरी और बदरपुर इलाके में एटीएम तोड़कर लूट की वारदातों को अंजाम दिया था.

जोधपुरः खेत में मिले 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों के शव, हत्या की आशंका

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके गैंग के गुर्गों ने वसंत कुंज इलाके से मिनी ट्रक चोरी किया था और उस ट्रक में एटीएम लोड करके ले जाने की प्लानिंग थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement