Delhi Metro: इस रविवार 3.25 बजे से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, DMRC ने किया टाइमिंग में बदलाव, जानें वजह

दिल्ली मेट्रो ने 20 अक्टूबर (रविवार) को दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) के अनुसार, रविवार को सुबह 3:15 बजे से मेट्रो शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं रविवार के लिए दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में क्यों हुआ बदलाव.

Advertisement
Delhi Metro Delhi Metro

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 20 अक्टूबर को वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन हो रहा है. इसमें काफी लोग भाग लेने वाले हैं. प्रतिभागियों की सुविधा को देखते हुए रविवार को दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाएं समय से पहले शुरू करने की घोषणा की है. मैराथन प्रतिभागियों और दर्शकों को ध्यान में रखते हुए, सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 03:15 बजे से ही ट्रेनें शुरू हो जाएंगी. यह बदलाव एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ग्रे लाइन को छोड़कर सभी लाइनों पर लागू होगा.

Advertisement

लोगों की सुविधा के लिए लिया गया फैसला
दिल्ली मेट्रो के अनुसार,  यात्रियों की सहूलियत के लिए इस रविवार यानी 20 अक्टूबर को सुबह 03:15 बजे से 04:00 बजे के बीच 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें उपलब्ध होंगी, फिर 06:00 बजे तक 20 मिनट के अंतराल पर चलेंगी, जिसके बाद नियमित मेट्रो शेड्यूल फिर से शुरू हो जाएगा. सुबह-सुबह मेट्रो चलाने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि मैराथन में लोग समय से पहुंच सकें और अंतिम समय में भीड़ से बचा जा सके.

प्रतिभागियों को मिलेगा निशुल्क टिकट
मैराथन में भाग लेने वालों की सहायता के लिए, स्वयंसेवकों को विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर तैनात किया जाएगा, ताकि वे मार्गदर्शन और सहायता प्रदान कर सकें और किसी को कोई भी परेशानी न हो. रविवार को हाफ मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को नि:शुल्क क्यूआर कोड टिकट दिया जाएगा. सवा तीन से चार बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो का परिचालन होगा. सुबह चार से छह बजे के बीच 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी.

Advertisement

सुबह छह बजे से सभी कॉरिडोर पर अपने निर्धारित समय से मेट्रो उपलब्ध होंगी. इस उद्देश्य के लिए, प्रतिभागियों को क्यूआर कोड वाले विशेष रिस्टबैंड दिए जाएंगे. रिस्टबैंड क्यूआर कोड की मदद से आप आसानी से मेट्रो में सफर कर पाएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement