Advertisement

Delhi MCD Exit Poll: MCD में भी केजरीवाल, AAP की झाड़ू से साफ हो गई BJP

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 दिसंबर 2022, 11:17 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनावों में 4 दिसंबर को 50.47% मतदान हुआ. इन MCD चुनावों में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली की जनता इस बार किसे चुनाव जिताना चाहती है ये तो EVM में कैद हो गया लेकिन इसकी काउंटिंग 7 दिसंबर को होगी और तभी नतीजे घोषित होंगे. लेकिन उससे पहले आप आजतक पर पढ़िए MCD चुनावों से जुड़े सबसे सटीक एग्जिट पोल्स. गौरतलब है कि नए परिसीमन के बाद राष्ट्रीय राजधानी में ये पहला चुनाव है. इससे पहले राजधानी का नगर निगम 3 हिस्सों में बंटा हुआ था.

हाइलाइट्स

  • MCD चुनावों में चला AAP का जादू
  • MCD: BJP को 35%, AAP को 43% कांग्रेस को 10% वोट

इन MCD चुनावों में 382 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे. इसके अलावा जेडीयू के 23 उम्मीदवार भी मैदान में थे. साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी 15 कैंडिडेट उतारे. वहीं बसपा ने 174, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, NCP ने 29 और SP, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे. इसमें आम आदमी पार्टी को जीत मिलती नजर आ रही है. 

7:01 PM (3 वर्ष पहले)

पश्चिमी दिल्ली की 38 सीटों में से 27 पर केजरीवाल का जादू

Posted by :- Satyam Baghel

पश्चिमी दिल्ली की 38 सीटों में से 27 पर केजरीवाल का जादू चलता दिख रहा है. वहीं 9 सीटों पर भाजपा जीतती दिख रही है. 1 सीट पर कांग्रेस और 1 सीट पर अन्य की जीत दिख रही है. यहां से भाजपा के साहेब सिंह वर्मा सांसद हैं.

6:57 PM (3 वर्ष पहले)

साउथ दिल्ली की 37 सीटों में 20 पर आप

Posted by :- Satyam Baghel

साउथ दिल्ली की 37 सीटों में 20 पर आप जीतती दिख रही है. इसके अलावा 14 सीटों पर भाजपा की जीत दिख रही है. 1 सीट पर कांग्रेस तो 2 पर अन्य की जीत दिख रही है. बता दें कि साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जीत दिख रही है. 

6:31 PM (3 वर्ष पहले)

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की 41 सीटों में से 17 पर AAP

Posted by :- Satyam Baghel

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की 41 सीटों में से 17 पर AAP की जीत दिख रही है. इस क्षेत्र में भाजपा की हालत सही है. यहां से मनोज तिवारी सासंद हैं. भाजपा यहां से 21 सीटें जीतती दिख रही है. वहीं कांग्रेस को 2 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है. 

6:29 PM (3 वर्ष पहले)

नई दिल्ली की 25 सीटों में से 21 पर आप की जीत

Posted by :- Satyam Baghel

नई दिल्ली की 25 सीटों में से 21 पर आप की जीत दिख रही है. वहीं 4 पर भाजपा जीतेगी. इसके अलावा किसी का खाता खुलता नहीं दिख रहा. यहां से मीनाक्षी लेखी सांसद हैं. 

Advertisement
6:27 PM (3 वर्ष पहले)

पूर्वी दिल्ली के 35 वार्ड में 22 पर आप

Posted by :- Satyam Baghel

पूर्वी दिल्ली के 35 वार्ड में से 22 पर AAP की जीत दिख रही है. इस क्षेत्र में BJP को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस और अन्य का खाता नहीं खुल रहा. यहां से गौतम गंभीर सांसद हैं. 

6:25 PM (3 वर्ष पहले)

चांदनी चौक के 30 वार्ड में 20 पर AAP

Posted by :- Satyam Baghel

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में 30 वार्ड आते हैं. इनमें से 20 सीटें AAP के खाते में जाती दिख रही हैं. इसी क्षेत्र में 10 सीटें भाजपा को मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस और अन्य का खाता नहीं खुल रहा. इस क्षेत्र में हर्ष वर्धन सांसद हैं.

6:07 PM (3 वर्ष पहले)

MCD चुनावों में AAP को बंपर बढ़त

Posted by :- Satyam Baghel

इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं भाजपा को 69-91 सीटें मिल सकती हैं साथ ही कांग्रेस को सिर्फ 3-7 सीटें मिलती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है. दिल्ली MCD में कुल 250 सीटों पर मतदान हुआ है. 

6:00 PM (3 वर्ष पहले)

किसे मिले कितने वोट?

Posted by :- Satyam Baghel

MCD चुनावों में BJP को 35% वोट मिले तो वहीं केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 43% लोगों ने वोट डाले. इसके अलावा कांग्रेस को 10% वोट मिले. 

5:47 PM (3 वर्ष पहले)

MCD चुनावों में पिछड़ी BJP

Posted by :- Satyam Baghel

इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के मुताबिक BJP इन चुनावों में पिछड़ती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को सिर्फ 34% महिलाओं ने वोट दिया है तो वहीं 36% ही पुरुषों ने वोट दिया. 

Advertisement
5:45 PM (3 वर्ष पहले)

किसको कितने वोट?

Posted by :- Satyam Baghel

दिल्ली में MCD चुनावों में किस वर्ग के लोगों ने किस दल को कितने वोट दिए?

 

5:38 PM (3 वर्ष पहले)

MCD चुनावों में आप के लिए अच्छी अबर

Posted by :- Satyam Baghel

MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक AAP को 46% महिलाओं ने वोट दिया है. वहीं 40% पुरुषों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. 

5:30 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कई दिग्गजों ने डाला वोट

Posted by :- Satyam Baghel

इन चुनावों में कई दिग्गज नेताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, इमरान हुसैन, कांग्रेस के दिग्गज अजय माकन, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर हर्षवर्धन, सांसद प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा समेत कई नेताओं ने वोट डाला. 
 

5:15 PM (3 वर्ष पहले)

परिसीमन के बाद पहला चुनाव

Posted by :- Satyam Baghel

दिल्ली नगर निगम में हाल ही में परिसीमन हुआ था, जिसके बाद ये पहला निकाय चुनाव हुआ है. दिल्ली में अधिकारियों ने 13,638 पोलिंग बूथ बनाए. इस चुनाव में कुल 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल हुआ.

5:13 PM (3 वर्ष पहले)

सभी चुनावों के बाद और नतीजों से पहले आजतक पर पढ़ें सबसे सटीक एग्जिट पोल.

Posted by :- Satyam Baghel

सभी चुनावों के बाद और नतीजों से पहले आजतक पर पढ़ें सबसे सटीक एग्जिट पोल.