इन MCD चुनावों में 382 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे. इसके अलावा जेडीयू के 23 उम्मीदवार भी मैदान में थे. साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी 15 कैंडिडेट उतारे. वहीं बसपा ने 174, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, NCP ने 29 और SP, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे. इसमें आम आदमी पार्टी को जीत मिलती नजर आ रही है.
पश्चिमी दिल्ली की 38 सीटों में से 27 पर केजरीवाल का जादू चलता दिख रहा है. वहीं 9 सीटों पर भाजपा जीतती दिख रही है. 1 सीट पर कांग्रेस और 1 सीट पर अन्य की जीत दिख रही है. यहां से भाजपा के साहेब सिंह वर्मा सांसद हैं.
साउथ दिल्ली की 37 सीटों में 20 पर आप जीतती दिख रही है. इसके अलावा 14 सीटों पर भाजपा की जीत दिख रही है. 1 सीट पर कांग्रेस तो 2 पर अन्य की जीत दिख रही है. बता दें कि साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जीत दिख रही है.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की 41 सीटों में से 17 पर AAP की जीत दिख रही है. इस क्षेत्र में भाजपा की हालत सही है. यहां से मनोज तिवारी सासंद हैं. भाजपा यहां से 21 सीटें जीतती दिख रही है. वहीं कांग्रेस को 2 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है.
नई दिल्ली की 25 सीटों में से 21 पर आप की जीत दिख रही है. वहीं 4 पर भाजपा जीतेगी. इसके अलावा किसी का खाता खुलता नहीं दिख रहा. यहां से मीनाक्षी लेखी सांसद हैं.
पूर्वी दिल्ली के 35 वार्ड में से 22 पर AAP की जीत दिख रही है. इस क्षेत्र में BJP को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस और अन्य का खाता नहीं खुल रहा. यहां से गौतम गंभीर सांसद हैं.
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में 30 वार्ड आते हैं. इनमें से 20 सीटें AAP के खाते में जाती दिख रही हैं. इसी क्षेत्र में 10 सीटें भाजपा को मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस और अन्य का खाता नहीं खुल रहा. इस क्षेत्र में हर्ष वर्धन सांसद हैं.
इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं भाजपा को 69-91 सीटें मिल सकती हैं साथ ही कांग्रेस को सिर्फ 3-7 सीटें मिलती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है. दिल्ली MCD में कुल 250 सीटों पर मतदान हुआ है.
MCD चुनावों में BJP को 35% वोट मिले तो वहीं केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 43% लोगों ने वोट डाले. इसके अलावा कांग्रेस को 10% वोट मिले.
इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के मुताबिक BJP इन चुनावों में पिछड़ती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को सिर्फ 34% महिलाओं ने वोट दिया है तो वहीं 36% ही पुरुषों ने वोट दिया.
दिल्ली में MCD चुनावों में किस वर्ग के लोगों ने किस दल को कितने वोट दिए?
MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक AAP को 46% महिलाओं ने वोट दिया है. वहीं 40% पुरुषों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है.
इन चुनावों में कई दिग्गज नेताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, इमरान हुसैन, कांग्रेस के दिग्गज अजय माकन, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर हर्षवर्धन, सांसद प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा समेत कई नेताओं ने वोट डाला.
दिल्ली नगर निगम में हाल ही में परिसीमन हुआ था, जिसके बाद ये पहला निकाय चुनाव हुआ है. दिल्ली में अधिकारियों ने 13,638 पोलिंग बूथ बनाए. इस चुनाव में कुल 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल हुआ.
सभी चुनावों के बाद और नतीजों से पहले आजतक पर पढ़ें सबसे सटीक एग्जिट पोल.