MCD को केंद्र सरकार की फटकार, कहा- बगैर पुराना हिसाब दिए नया फंड न मांगे

दिल्ली नगर निगम को केंद्र सरकार से बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिल्ली नगर निगम को फिलहाल नए फंड देने से इनकार कर दिया है. 

Advertisement
हरदीप सिंह पुरी (फाइल फोटो) हरदीप सिंह पुरी (फाइल फोटो)

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:31 AM IST

खराब वित्तीय हालत से जूझ रही दिल्ली नगर निगम को केंद्र सरकार से बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिल्ली नगर निगम को फिलहाल नए फंड देने से इनकार कर दिया है.  

दरअसल बुधवार शाम दिल्ली नगर निगम के तीनों ही मेयर कमिश्नर के साथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे थे. निगम की खराब हालत देखते हुए तीनों ही मेयर को आशा थी कि केंद्र सरकार से उन्हें एक अच्छा राहत पैकेज मिलेगा, लेकिन सूत्र बताते हैं कि पुराने फंड का अब तक सही से ब्योरा न दिए जाने की वजह से केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने नाराजगी जताते हुए एक भी नया पैसा देने से इनकार कर दिया.  

Advertisement

विपक्ष ने ली चुटकी

इसकी जानकारी जैसे ही विपक्ष को मिली वह हमलावर हो गया. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के विपक्ष के नेता प्रवीण कुमार ने निगम की स्थिति पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला तो वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के विपक्ष के नेता अनिल लाकड़ा ने भी निगम की खस्ताहाल हालत पर चुटकी ली. अनिल लाकड़ा ने कहा अब तो केंद्र सरकार ने भी एमसीडी से अपना हाथ हटा लिया है.

हरदीप पुरी ने तीनों ही निगमों को पुराने फंड का ठीक से हिसाब न देने पर फटकार लगाई. मंत्री ने कहा फंड मांगने की बजाय निगम स्वयं ही ऐसे उपाय करे जिससे वो आत्मनिर्भर हो सके. सूत्र बताते हैं कि कमिश्नर ने केंद्र सरकार के अनयूज़्ड फंड से पैसे देने की मांग की जिसे हरदीप पुरी ने इनकार कर दिया.

Advertisement

हालांकि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर नरेंद्र चावला ने फटकार लगने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं  है और न ही फंड देने से इनकार किया गया. बस मंत्री ने पुराने हिसाब किताब में कुछ टेक्निकल प्वाइंट्स की कमी रह गई थी. उसे पूरा करके लाने को कहा है. उसके बाद नया फंड दे दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement