दिल्ली: बाराखंभा रोड पर DCM बिल्डिंग में लगी भीषण आग, PNB का ऑफिस जलकर खाक

दिल्ली के बाराखंभा रोड पर DCM बिल्डिंग के 9वें फ्लोर पर शनिवार शाम को भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची हैं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि 9वें फ्लोर में कई दफ्तर मौजूद हैं, जिनमें ये आग लगी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है.

Advertisement
DCM बिल्डिंग में लगी भीषण आग DCM बिल्डिंग में लगी भीषण आग

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

दिल्ली के बाराखंभा रोड पर DCM बिल्डिंग के 9वें फ्लोर पर शनिवार शाम को भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि 9वें फ्लोर में कई दफ्तर मौजूद हैं, जिनमें ये आग लगी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है. 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि शाम को 6 बजकर 21 मिनट पर बाराखंबा रोड स्थित डीसीएम बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. बताया गया कि 9वीं मंजिल पर आग लगी है. सूचना मिलने पर कुल 10 फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

Advertisement

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीषण आग की लपटें नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे आग ने पूरे फ्लोर को अपने आगोश में ले लिया. 

बता दें कि दिल्ली में एक तरफ यमुना का पानी कई इलाकों में भरा हुआ है तो वहीं शुक्रवार शाम को हुई बारिश ने भी राजधानी की मुसीबत बढ़ाई हुई है. ऐसे में इमारत में लगी भीषण आग भी अब प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है.

 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने बताया कि आग डीसीएम बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर लगी थी, जहां पीएनबी बैंक का कार्यालय है. दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई. इमारत में किसी के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है.

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग पर रात 8.35 बजे काबू पा लिया गया और शीतलन प्रक्रिया जारी है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. (राजेश खत्री के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement