दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की भाभी और भतीजी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. जिसके बाद से मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान राजेश मित्तल के रूप में हुई है.
राजेश मित्तल अपनी भाभी और भतीजी के साथ रहता था. बताया जाता है कि मृतक का भाई करीब 10 से 12 साल पहले घर से चला गया था और तब से वापस नहीं लौटा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 मई को शराब के नशे में उसने आरोपियों की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद उसे चाकू घोंप दिया गया था. मृतक की आए दिन संपत्ति विवाद विवाद को लेकर लड़ाई होती थी.
यह भी पढ़ें: बक्सर: बालू विवाद में ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
चाकू घोंपे जाने से जब मित्तल की मौत हो गई तो आरोपियों ने इस घटना को दुर्घटना के रूप में पेश करने की कोशिश की. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया, "बेरोजगार मित्तल को चाकू घोंप दिया गया था और 23 मई को अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसका बड़ा भाई करीब 10 से 12 साल पहले घर से चला गया था और तब से वापस नहीं लौटा."
पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
aajtak.in