दिल्ली: करोल बाग में मलेरिया इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव, 19 क्वारनटीन

दिल्ली के करोल बाग में एक मलेरिया इंस्पेक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संपर्क में आए 19 लोगों को होम क्वारनटीन कर दिया गया है, उनमें किसी भी तरह के फ्लू के लक्षण अभी नहीं देखे गए हैं.

Advertisement
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI) दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)

राम किंकर सिंह / अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

  • करोल बाग जोन को किया जा रहा सैनेटाइज
  • संपर्क में आए 19 लोग होम आइसोलेशन पर
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. करोल बाग में एक मरेलिया इंस्पेक्टर की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इंस्पेक्टर का चेकअप लोक नायक जय प्रकाश नारायण(एलएनजेपी) में हुआ.

अस्पताल ने प्राथमिक तौर पर चेकअप किया फिर इंस्पेक्टर को डिस्चार्ज कर दिया है. डॉक्टरों ने मलेरिया इंस्पेक्टर को सलाह दी है कि होम आइसोलेशन में रहें. मेडिकल टीम लगातार पेशेंट के संपर्क में बनी हुई है. संपर्क में आए कुल 19 लोगों को ट्रेस किया गया है और सभी को होम क्वारनटीन कर दिया गया है.

Advertisement

संपर्क में आए सभी लोगों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. संबंधित इलाकों को सैनिटाइज किया गया है. लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. मेडिकल टीम रोगी के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखेगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली में घटे 2 और कंटेनमेंट जोन

दिल्ली के लिए राहतभरी खबर यह है कि दक्षिणी दिल्ली के दो और इलाके डिकंटेन किए गए हैं. दक्षिणी दिल्ली के डीएम ने आदेश भी जारी किया है. दक्षिणी दिल्ली का खिड़की एक्सटेंशन गांव और चिराग दिल्ली के प्रभावित इलाके को डिकंटेन किया गया है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 80 हो गई है. अब तक कुल 20 इलाके डिकंटेन किए गए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमण के केस

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जगहों में से दिल्ली भी है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है. इलाज के बाद कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,020 हो गई है. कुल 73 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

देश में अब तक कुल 62,939 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 41,472 है, वहीं 19,357 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस से अब तक कुल 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement