दिल्ली में छठ घाट को लेकर भिड़े AAP-BJP कार्यकर्ता, धरने पर बैठे संजय सिंह

दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में छठ घाट बनाने को लेकर बीजेपी के निगम पार्षद सुभाष भड़ाना और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज आमने-सामने आ गए.

Advertisement
कालकाजी में धरने पर बैठे संजय सिंह कालकाजी में धरने पर बैठे संजय सिंह

ईशा गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

  • छठ घाट निर्माण को लेकर बीजेपी-AAP में झड़प
  • समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ की नारेबाजी

दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में छठ घाट बनाने को लेकर बीजेपी के निगम पार्षद सुभाष भड़ाना और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज आमने-सामने आ गए. एमसीडी के पार्क में छठ घाट बनाया जा रहा थास जिसका निगम पार्षद ने विरोध किया. इस दौरान दोनों ही पार्टियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और एक-दूसरे से भिड़ गए. छठ घाट पर राजनीति यहीं नहीं थमी.

Advertisement

रात के हंगामे के बाद आज सुबह आप सांसद संजय सिंह भी कालकाजी पहुंचे. इस दौरान भी आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. इसके बाद संजय सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए हैं. संजय सिंह का कहना है कि बीजेपी के लोग महाराष्ट्र में पूर्वांचलियों को पीटते हैं और अब यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं. हमें छठ घाट बनाने से रोका जा रहा है. बीजेपी वाले हम पर चूड़ियां फेंक रहे हैं. पूरी दिल्ली बीजेपी का असली चेहरा देख रही है. मै दिल्ली का सांसद हूं. जब तक बीजेपी का असली चेहरा सामने नहीं आएगा. हम यहां से नहीं जाएंगे.

बीजेपी ने AAP पर लगाया राजनीति करने का आरोप

इस मामले पर बीजेपी सासंद मनोज तिवारी ने कहा कि कल दिल्ली सरकार द्वारा भाजपा पर ये आरोप लगाया गया की अधिकृत छठ घाट बनाने के काम को भाजपा के पार्षद और कार्यकर्ताओं ने  रुकवा दिया था. ये जो घटना हमारे संज्ञान में आई है, ये आरडब्ल्यू और छठ घाट बनाने वालों के बीच विवाद है . अब जिसे ज़िले की परमिशन मिलेगी वो कर लेगा. इसमें राजनीति करने का क्या फ़ायदा?

Advertisement

मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वैसे तो आप छठ व्रत वालों को जहां से वे आते हैं उन्हें भगाने की भी नियत रखते हैं. उन्हें अवैध घुसपैठिया भी कहते हैं.

AAP पर दो समुदायों को लड़ाने का आरोप

मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में पता चला है. लोकल लोगों की समस्या लोकल लोगों को समझ लेने दो. साथ ही यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी यही चाहती है कि दो समुदाय लड़ जाएं, इनकी नफ़रत की राजनीति है.

मनोज तिवारी ने कहा कि संजय सिंह जी, अरविंद केजरीवाल जी, आओ जमुना किनारे छठ करने किसने रोका है आपको ?

मनोज तिवारी ने कहा कि आप लोकल लोगों और छठ करने वालों के बीच में विवाद कराने की कोशिश कर रहे हो. बाबा साहब आम्बेडकर का पार्क है, जहां छठ पूजा के नाम पे विवाद कर रहे हो तो विवाद ही होगा न. हमने दोनों पक्षों को बुलाया है. मैं आरडब्ल्यू वालों से भी मिलूंगा और छठ करने वाले लोगों से भी मिलूंगा.

सुलझाया जाएगा विवाद

मनोज तिवारी ने कहा कि अगर वहां पहले से छठ पूजा होती आई है तो कोई दिक़्क़त के बात ही नहीं है. अगर नहीं होती आई है तो उसके लिए परमिशन चाहिए. और अगर परमिशन मिल जाती है तो पूजा भी हो जाएगी. इसमें कोई विवाद ही नहीं है. छठ आम आदमी पार्टी की नियत नहीं है. अगर छठ पूजा इनकी नियत होती तो जमुना किनारे यह छठ पूजा की तैयारियों की सुविधा देखते. अब ये जाकर कॉलोनियों में दो पक्षों को लड़ाने में लगे हैं, ये बहुत ही निंदनीय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement