दिल्ली: झिलमिल इलाके में एक और फैक्ट्री में लगी आग

फायर डिपार्टमेंट मुताबिक आज दोपहर 11:30 बजे आग लगी थी. जिसके बाद 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियांमौके पर भेजी गईं. इसके कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Advertisement
आग (रतीकात्मक फोटो) आग (रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन दिल्ली-एनसीआर के किसी न किसी इलाके में आग लगने की घटना सामने आ रही है. यहां के औद्योगिक इलाके झिलमिल में आज फिर एक बार एक फैक्ट्री में आग लग गई. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक दोपहर 11:30 बजे आग लगी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.

Advertisement

अचानक केबल की फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं. राहत कि बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

बता दें इसी शनिवार को  झिलमिल औद्योगिक इलाके में एक रबर फैक्ट्री में आग लग गई थी. उस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें  2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल थे. बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी है वह चार मंजिला थी जिसमें चौथी और तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई थी. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 10 गाड़ियों को लगाया गया था. आग लगने से इलाके में धुंआ फैल गया था.

रबर फैक्ट्री की इमारत में आग ऊंचाई पर लगने के कारण दमकल कर्मियों को इससे निपटने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. साथ ही दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से आग में फंसे लोगों को निकाला. रबर फैक्ट्री में आग से पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. यही नहीं जिस फैक्ट्री में आग लगी उसकी दीवारें भी धुएं से काली पड़ गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement