सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी के फैसले के बाद दिल्ली के फिटनेस सेंटर, जिम और योगा-ध्यान केंद्रों पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है. इस खतरे के मद्देनजर व्यापारी संगठन चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है.
सीटीआई के संयोजक बृजेश गोयल ने खत में कहा है कि यदि 12 अगस्त 2008 के बाद खुले फिटनेस सेंटर, जिम और योगा केंद्र बंद हो जाएंगे, तो पीएम मोदी जी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का क्या होगा? उन्हीं की पहल पर पिछले 4 साल से दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इसके बाद जनता भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुई है और दिल्ली में बड़े पैमाने पर फिटनेस सेंटर, जिम और योगा केंद्रों खोले गये हैं.
कटऑफ डेट बढ़ाने की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे खत में लिखा है, 'अगर दिल्ली में जिम और फिटनेस सेंटर बंद हो गए तो जिम मालिकों और ट्रेनर्स की रोजी रोटी खतरे में पड़ जाएगी. साथ ही उन लाखों लोगों का क्या होगा, जो घर के पास बने योगा केंद्र और जिम में जाते हैं.' जिम मालिकों की मांग है कि कटऑफ डेट 12 अगस्त 2008 से बढ़ाकर सितंबर 2019 की जाए.पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग
सीटीआई महासचिव रमेश आहूजा ने भी खत के माध्यम से पीएम मोदी से अपील की है कि वो खुद इस मामले में हस्तक्षेप करें और केन्द्र सरकार मास्टर प्लान में जरूरी संशोधन करें, ताकि जिम और योग सेंटर संचालकों को सीलिंग से मुक्ति मिले.
पंकज जैन