दिल्लीः कूड़े और गंदगी से परेशान लोगों ने लगाया ट्रैफिक जाम, पुलिस पहुंची

यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली के लोगों ने कूड़े और गंदगी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. इससे पहले भी कई बार लोग सड़कों पर उतर चुके हैं.

Advertisement
दिल्ली में कूड़े के साथ सेल्फी लेते युवा (फाइल फोटो) दिल्ली में कूड़े के साथ सेल्फी लेते युवा (फाइल फोटो)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

दिल्ली के विकास नगर इलाके में कूड़े और गंदगी से परेशान लोगों ने ट्रैफिक जाम लगाकर एमसीडी और निगम पार्षदों के खिलाफ जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन और गुस्से को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई. यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली के लोगों ने कूड़े और गंदगी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. इससे पहले भी कई बार लोग विरोध में सड़कों पर उतर  चुके हैं.

Advertisement

हालात यह है कि राजधानी हर गली और चौराहा कूड़े में तब्दील हो गया है. लोगों का गंदगी से बुरा हाल है और उनका कहना है कि इस कूड़े में तब्दील होते शहर में समस्या पर सुनवाई करने वाला कोई नहीं है.

जुलाई महीने में दिल्ली में एक खास वाकया नजर आया था जब लोग कूड़े के साथ अपनी तस्वीरें कैद कर रहे थे. लोगों ने इसे नाम दिया 'हैशटैग सेल्फी विद कूड़ा'. सेल्फी ले रहे युवाओं ने कहा कि इन सेल्फी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करके भेजेंगे ताकि उन्हें भी पता चले कि दिल्ली में स्वच्छता अभियान किस तरह से फेल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement