दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर जूता फैक्ट्री में भड़की आग, आसमान में धुएं का गुबार

दिल्ली में प्रचंड गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है. दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित औद्योगिक इलाके नरेला में एक जूता फैक्ट्री में भीषण लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पहुंच गई. फैक्ट्री में कच्चा माल होने की वजह से आग को बुझाना बेहद मुश्किल था.

Advertisement
जूता फैक्ट्री में लगी आग (फोटो-एएनआई) जूता फैक्ट्री में लगी आग (फोटो-एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

दिल्ली में प्रचंड गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है. दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित औद्योगिक इलाके नरेला में एक जूता फैक्ट्री में भीषण लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पहुंच गई. फैक्ट्री में कच्चा माल होने की वजह से आग को बुझाना बेहद मुश्किल था. फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठता दे खा गया. दमकल की गाड़ियों ने पानी की बौछारें आग पर छोड़ी, लेकिन इसका असर नहीं हुआ.

Advertisement

फायर फाइटर्स की टीम ने आग बुझाने की लिए काफी देर तक मशक्कत की तब आग पर काबू पाया जा सका. अग्निशमन कर्मचारियों ने सीढ़ियों के सहारे पानी की बौछारें छोड़ी तब आग पर काबू पाया जा सका.

फायर जोन में है नरेला का इंडस्ट्रियल एरिया

नरेला औद्योगिक इलाके में आग की घटनाएं आम है. यहां कई औद्योगिक इकाइयों में अग्निसुरक्षा के मापदंडों का पालन नहीं किया जाता है, लिहाजा यहां बार-बार आग की घटनाएं होती रहती है. इसी साल अप्रैल में नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की जी-1038 नंबर फैक्ट्री में रात को भीषण आग लग गई थी. ये आग प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी थी.

इसी साल फरवरी महीने में ही नरेला औद्योगिक इलाके में एक जूते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ था. स्थानीय उद्योगपतियों का कहना है कि सरकार की औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की जांच करनी चाहिए.

Advertisement

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement