बिजली बिल पर दिल्ली में फिर एक्टिव BJP, फिक्स चार्ज वापस लेने की मांग

सोमवार को दिल्ली में DERC के चेयरमैन जस्टिस एसएस चौहान से पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मुलाक़ात की. इस दौरान विजय गोयल अपने साथ बिजली मामलों के एक्सपर्ट भी ले गए थे, उन्होंने चेयरमैन से दिल्ली में बढ़े हुए फिक्स चार्ज के मुद्दे पर कई सवाल पूछे. गोयल ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि फायदे में चल रही बिजली कंपनियों के लिए फिक्स चार्ज छह गुना तक बढ़ाने पड़ रहे हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो) प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:42 AM IST

दिल्ली में बिजली का बिल हमेशा से ही अहम मुद्दा रहा है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार सस्ती बिजली का चुनावी नारा देकर सत्ता में आई. आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावों के दौरान बिजली के बिल को अपना मुख्य मुद्दा बनाती रही है. एक बार फिर से जैसे ही विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं वैसे ही बिजली के बिल के मुद्दे को फिर से हवा दे दी गई है. दिल्ली बीजेपी बिजली के बढ़े फिक्स चार्ज पर अरविंद केजरीवाल सरकार को घेर रही है. दरअसल जुलाई में ही दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी काउंसिल (DERC) की बैठक है. इस बैठक में अगले साल के बिजली की कीमतों पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इसी महीने दिल्ली वालों के लिए अगले साल के लिए पावर टैरिफ की घोषणा कर दी जाएगी.

Advertisement

DERC चेयरमैन से मिले विजय गोयल

सोमवार को दिल्ली में DERC के चेयरमैन जस्टिस एसएस चौहान से पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मुलाक़ात की. इस दौरान विजय गोयल अपने साथ बिजली मामलों के एक्सपर्ट भी ले गए थे, उन्होंने चेयरमैन से दिल्ली में बढ़े हुए फिक्स चार्ज के मुद्दे पर कई सवाल पूछे. गोयल ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि फायदे में चल रही बिजली कंपनियों के लिए फिक्स चार्ज छह गुना तक बढ़ाने पड़ रहे हैं. उन्होंने फिक्स चार्ज वापस लेने की मांग की. इसके अलावा विजय गोयल ने पुराने कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए जनता के ऊपर साढ़े तीन फीसदी का चार्ज लगाने का तर्क भी चेयरमैन से पूछा. बाद में मीडिया से बात करते हुए विजय गोयल ने कहा कि वो चेयरमैन की किसी भी जवाब से संतुष्ट नहीं हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने किया था ऐलान कम होंगे फिक्स चार्ज

दरअसल बीते दिनों फिक्स चार्ज के मुद्दे पर दिल्ली में जमकर राजनीति हुई थी. इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी मिली थीं. उन्होंने भी मुख्यमंत्री केजरीवाल से बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर सवाल पूछे थे. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिक्स चार्ज कम करने की बात की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक पब्लिक मीटिंग में इस बात को खुले तौर पर स्वीकारा था कि बिजली के बढ़े हुए फिक्स चार्ज को लेकर दिल्ली की जनता नाराज़ है. इसलिए वो इस बार फिक्स चार्ज को कम करवाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement