दिल्ली: आनंद विहार इलाके में पानी का छिड़काव, AQI बेहद खराब स्तर पर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को दिवाली पर फोड़े गए पटाखों के बाद उठे धुएं और धूल पर काबू पाने के लिए आनंद विहार इलाके में पानी का छिड़काव किया है. आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 362 के बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.

Advertisement
आनंद विहार में पानी का छिड़काव कराती EDMC (ANI) आनंद विहार में पानी का छिड़काव कराती EDMC (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

  • पटाखों से हुए धुएं-धूल पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव
  • आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 362 के खतरनाक स्तर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को दिवाली पर फोड़े गए पटाखों के बाद उठे धुएं और धूल पर काबू पाने के लिए आनंद विहार इलाके में पानी का छिड़काव किया है. आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 362 के बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.

Advertisement

दिल्ली में ग्रीन दिवाली के आह्वान के बीच दिवाली के दिन हवा में प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आई. हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. कुछ जगहों पर प्रदूषण का स्तर सामान्य तो कहीं बेहद ज्यादा रहा.

दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जलाए गए पटाखों का असर साफ तौर पर देर रात को नजर आया. दिल्ली में हवा के बेहद खराब स्तर को देखते हुए पटाखों के बाद उठे धुएं और धूल पर काबू पाने के लिए आनंद विहार इलाके में पानी का छिड़काव किया गया.

दिल्ली में पिछली रात ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 306 था जो बेहद खराब कैटेगरी में आता है तो आज सुबह 7 बजे आनंद विहार में 358, आईटीओ में 347, जहांगीरपुर में 360, द्वारका में 350 और लोदी रोड में 348 रहा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement