दिल्ली के द्वारका में एक 22 वर्षीय डिलीवरी बॉय को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. आरोप है कि डिलीवरी बॉय ने रिटर्न किए गए सामान को पुराने या इस्तेमाल किए गए सामान से बदल दिया और उन्हें असली रिटर्न के तौर पर जमा कर दिया.
आरोपी की पहचान किशन के रूप में हुई है. वह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ काम कर रहा था और नियमित रिटर्न के दौरान असली रिटर्न किए गए सामान को पुराने या इस्तेमाल किए गए सामान से बदल देता था. शिकायत सामने आने के बाद बिंदापुर पुलिस स्टेशन में ई-एफआईआर दर्ज की गई थी. शिकायत में कहा गया था कि रिटर्न किए गए उत्पादों को धोखाधड़ी से बदला जा रहा था, जिससे कंपनियों को वित्तीय नुकसान हो रहा था.
यह भी पढ़ें: मुंबई में पिज्जा डिलीवरी बॉय को कस्टमर ने कहा-मराठी नहीं आती तो पैसे भी नहीं मिलेंगे! Video Viral
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने उत्तम नगर के राजापुरी इलाके से आरोपी का पता लगाया और उसे पकड़ लिया. सिंह ने कहा कि उसके कब्जे से धोखाधड़ी से बदले गए कुल 38 पैकेज बरामद किए गए. इनमें कपड़ों के 22 पैकेट, तीन कलाई घड़ियां, दो जोड़ी चप्पल, एक जोड़ी जूते और अन्य विविध सामान शामिल हैं.
पुलिस ने बिंदापुर और उत्तम नगर पुलिस थानों में पहले से दर्ज एफआईआर से जुड़ा एक टैबलेट और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. किशन पर कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
aajtak.in