देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के संकट लगातार बने हुए हैं और हर रोज नए केस सामने आ रहे हैं. दिल्ली की हाई प्रोफाइल मानी जाने वाले डिफेंस कॉलोनी इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के 3 सदस्यों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिफेंस कॉलोनी के इस परिवार को शक होने के बाद खुद ही सभी सदस्यों ने मैक्स अस्पताल जाकर अपने सैंपल दिए थे. इसके बाद 4 अप्रैल को इन सभी की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी, जिसके बाद परिवार के तीनों सदस्य अस्पताल में भर्ती हो गए थे.
डिफेंस कॉलोनी के कोरोना पॉजिटिव परिवार ने दिल्ली पुलिस के सामने बयान दिया है कि लॉकडाउन के बाद से वो बाहर नहीं गए और न ही किसी से नहीं मिले. उन्होंने बताया है कि उनका सिक्योरिटी गॉर्ड ही बाहर सामान लेने जाता था. वो घर में किचन तक जाता था. हालांकि, गार्ड द्वारा लाए गए सामान भी वो लोग 1 दिन बाद टच करते थे. ऐसे में उन्होंने गार्ड से कोरोना संक्रमण की शंका जतायी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली साउथ के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक डिफेंस परिवार सिक्योरिटी गार्ड मुस्तकीम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने शक के आधार पर ही IPC- 188, 269, 270 की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस अब जांच कर रही है कि क्या गार्ड मुस्तकीम तबलीगी जमात के मरकज के लोगों के संपर्क में तो नहीं आया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
हालांकि, प्रशासन द्वारा फिलहाल सिक्योरिटी गार्ड मुस्तकीम को क्वारनटीन किया गया है. मुस्तकीम की अभी तक कोरोना संक्रमण के जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. मुस्तकीम दिल्ली के ओखला इलाके का रहने वाला है.
अरविंद ओझा