दिल्ली: व्यापारी संघ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- जिम, सिनेमा हॉल खोलने पर हो विचार

दिल्ली में कोरोना की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बहुत बेहतर है और न केवल दिल्ली में कोरोना के केसों में कमी आ रही है बल्कि रिकवरी रेट भी लगभग 88% पहुंच गया है. दिल्ली सरकार भी दिल्ली में सभी तरह की आर्थिक गतिविधियों को खोलने के पक्ष में है.

Advertisement
जिम खोलने की मांग (प्रतीकात्मक तस्वीर) जिम खोलने की मांग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

  • दिल्ली में जिम, सिनेमा हॉल और मेट्रो अभी भी बंद
  • व्यापारी संघ ने की इन्हें दोबारा खोलने की मांग

अनलॉक-3 में 1 अगस्त से बहुत सारी गतिविधियों को खोला जा सकता है. इस मामले में दिल्ली के व्यापारी को भी ज्यादा चीजें खुलने की उम्मीद है, जिसमें जिम और सिनेमा खोलने वाले कारोबारी सबसे आगे हैं. अब व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि मई के महीने में फैक्ट्रियों और बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है. उसके बाद अनलॉक-1 और अनलॉक-2 में मॉल्स, सैलून, पार्लर, रेस्त्रां आदि को खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन जिम, सिनेमाहॉल और मेट्रो ट्रेन अभी भी बंद हैं. बृजेश गोयल ने कहा कि अब समय आ गया है कि 1 अगस्त से दिल्ली में जिम, सिनेमा हॉल और मेट्रो ट्रेन को तुरंत खोलने की अनुमति दी जाए क्योंकि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में अभी इन गतिविधियों पर प्रतिबंध है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दिल्ली में कोरोना की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बहुत बेहतर है और न केवल दिल्ली में कोरोना के केसों में कमी आ रही है बल्कि रिकवरी रेट भी लगभग 88% पहुंच गया है, दिल्ली सरकार भी दिल्ली में सभी तरह की आर्थिक गतिविधियों को खोलने के पक्ष में है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

CTI के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन दिल्ली के लोगों की लाइफ लाइन बन गई है. मेट्रो ट्रेन बंद होने से सड़कों पर ट्रैफिक बहुत बढ़ गया है और बाजारों में पार्किंग की दिक्कत हो गई है. सख्त सुरक्षा नियमों के साथ 1 अगस्त से मेट्रो ट्रेन चालू की जाए और इसके साथ ही दिल्ली में जिम और सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति भी दी जाए. हमने पिछले दिनों जिम मालिकों और सिनेमा मालिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. उनका कहना था कि इसको लेकर सरकार जो भी गाइडलाइन जारी करेगी वो उसका पूरी तरह से पालन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement