आम आदमी पार्टी सरकार के चुनावी वादों में से एक सीसीटीवी कैमरे अब दिल्ली में लगने शुरू हो गए हैं. मोतीनगर के मदन पार्क D ब्लॉक में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं.
मोती नगर विधानसभा के विधायक शिवचरण गोयल ने बताया कि अबतक उनके क्षेत्र में 500 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं जबकि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 2000 सीसीटीवी कैमरे लगने हैं. इलाके की महिलाओं का कहना है कि सीसीटीवी लगने से चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.
आम आदमी पार्टी के मोतीनगर से विधायक शिवचरण गोयल ने 'आजतक' से बातचीत में बताया कि सीसीटीवी वीडियो देखने का अधिकार केवल 5 लोगों को होगा. 1. RWA अध्यक्ष 2. स्थानीय PWD अधिकारी 3. सीसीटीवी लगाने वाली कंपनी BEL 4. लोकल पुलिस थाने के SHO और 5. PWD कंट्रोल रूम.
सीसीटीवी के नज़दीक एक बॉक्स लगाया गया है. इस बॉक्स में DBR, UPS और वाई-फाई मौजूद है. वाईफाई की मदद से मोबाइल पर सीसीटीवी की लाइव फीड देखी जा सकती है. विधायक ने बताया कि सीसीटीवी में 5 से 6 यूनिट खर्च होगी. जिस मकान के बाहर सीसीटीवी लगाए गए हैं, उस मकान के बिजली के बिल से यह यूनिट घटा दी जाएगी. सीसीटीवी पर खर्च हुई बिजली का भुगतान दिल्ली सरकार करेगी. साथ ही 2 महीने की तक सीसीटीवी की फुटेज स्टोर की जाएगी.
सीसीटीवी से छेड़छाड़ होने या खराब होने पर सबको SMS जाएगा. इसके रख-रखाव की ज़िम्मेदारी, अगले 5 साल तक कैमरा लगाने वाली कंपनी की होगी. किसी खराबी की हालत में कैमरा लगाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) 24 घंटे के भीतर इसको ठीक कराएगी नहीं तो 500 रुपये प्रति कैमरा रोजाना की पेनाल्टी लगेगी. सीसीटीवी में 4 मेगा पिक्सल कैमरा लगा है, जो रात में देखने में सक्षम है.
दिल्ली सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग दिसंबर तक पहले चरण में 1,40,000 सीसीटीवी कैमरे लगाने के काम में जुटा है. अभी तक 4 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 1300 सीसीटीवी कैमरे लगाए भी जा चुके हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में 2,000 कैमरे लगने हैं जिनका सर्वे विधायक RWA के साथ मिलकर करवा रहे हैं.
पंकज जैन