दिल्ली के कर्मचारी राज्य बीमा मॉडल अस्पताल में लगी आग

दिल्ली के बसई डेरापुर में कर्मचारी राज्य बीमा मॉडल अस्पताल में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है. अभी तक किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है.

Advertisement
कर्मचारी राज्य बीमा मॉडल अस्पताल में आग (फोटो-ANI) कर्मचारी राज्य बीमा मॉडल अस्पताल में आग (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

दिल्ली के बसई डेरापुर में कर्मचारी राज्य बीमा मॉडल अस्पताल में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है. अभी तक किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है.

कुछ दिन पहले, दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्थित दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 22 गाड़ियां पहुंची थीं. डीजीएचएस की बिल्डिंग में लगी आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को 4 घंटे तक ऑपरेशन जारी रखना पड़ा.

Advertisement

जब बिल्डिंग में आग लगी उस वक्त लंच टाइम होने की वजह से ज्यादातर लोग बिल्डिंग से बाहर थे, या बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे. इस बिल्डिंग में 2 इमरजेंसी गेट हैं. यही वजह है कि आग लगने के बाद लोग सुरक्षित बाहर निकल गए. इतने बड़े हादसे में किसी भी शख्स को नुकसान नहीं पहुंचा.

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें दोपहर 1.30 बजे मिली थी. इसके आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग ने 22 दमकल गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया. आग बुझाने के लिए 60 कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement