दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते केंद्र सरकार ने यहां टेस्टिंग पर जोर देने के लिए एक अहम कदम उठाया है. दरअसल, राजधानी दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए अमित शाह और डॉक्टर हर्षवर्धन ने RT-PCR मोबाइल टेस्टिंग लैबोरेट्री शुरू की है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में RT PCR मोबाइल टेस्टिंग लैबोरेट्री प्राइवेट भागीदारी के साथ शुरू की जा रही है. हेल्थ मिनिस्ट्री के साथ स्पाइस हेल्प मेल शुरुआत कर रहा है. एक हफ्ते के भीतर पूरी दिल्ली में इस तरह की 10 मोबाइल टेस्टिंग लैबोरेट्री काम करना शुरू कर देंगी. अनुमान है कि एक मोबाइल टेस्टिंग लैबोरेट्री से 3000 सैंपल लिए जा सकते हैं,यानी 10 वैन से 30 हज़ार सैंपल इकट्ठे किए जा सकते हैं.
सैंपल का नतीजा 6 घंटे के भीतर मिल जाएगा. पहले चरण में आईसीएमआर और स्पाइस हेल्प मिलकर ऐसी भी मोबाइल टेस्टिंग लैबोरेट्री शुरू करेंगे जिसमें आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. मोबाइल वैन से होने वाले इस टेस्ट की कीमत 499 रुपये रखी गई है.
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली में सरकार के साथ लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह कोरोना को कंट्रोल करें. कुछ पढ़े-लिखे लोगों की लापरवाही के कारण दिल्लीवासियों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. RT-PCR की क्षमता को बढ़ाया गया है. मोबाइल टेस्टिंग वैन की शुरुआत की जा रही है.
पूनम शर्मा