अय्याशी के आश्रम पर HC सख्त, यूनिवर्सिटी शब्द हटाने के दिए आदेश

एक लंबी सुनवाई के बाद अपना आदेश सुनाते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि आप सीधे तौर पर UGC एक्ट 1956 का सीधा उल्लंघन कर रहे हैं. सेक्शन 2, 3 और 23 के तहत UGC से मान्यता के बगैर कोई भी संस्थान अपने को यूनिवर्सिटी घोषित नहीं कर सकता.

Advertisement
वीरेंद्र देव दीक्षित (फाइल) वीरेंद्र देव दीक्षित (फाइल)

रणविजय सिंह / पूनम शर्मा

  • नई द‍िल्ली,
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम से आश्रम चलाने वाले बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है. कोर्ट ने तुरंत प्रभाव से आश्रम के नाम से 'यूनिवर्सिटी' शब्द हटाने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने कहा है कि आप कोई भी ऐसी शिक्षा नहीं दे रहे हैं जो नियमों के मुताबिक आश्रम को यूनिवर्सिटी का दर्जा देती हो.

Advertisement

कोर्ट ने यूनिवर्सिटी शब्द के इस्तेमाल को बताया गैरकानूनी

एक लंबी सुनवाई के बाद अपना आदेश सुनाते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि आप सीधे तौर पर UGC एक्ट 1956 का सीधा उल्लंघन कर रहे हैं. सेक्शन 2, 3 और 23 के तहत UGC से मान्यता के बगैर कोई भी संस्थान अपने को यूनिवर्सिटी घोषित नहीं कर सकता. इस लिए ये पूरी तरह से गैरकानूनी है. इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती.

सीबीआई ने आज कोर्ट को बताया कि वह बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित को सरगर्मी से ढूंढ रही है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है. कोर्ट ने 2 दिन में इस मामले में सीबीआई को हलफनामा देने को कहा है, जिसमें उसे जगह-जगह चल रहे बाबा के आश्रम और यूनिवर्सिटी की जानकारी देनी पड़ेगी और साथ ही यह भी कि कोर्ट के आदेश का पालन हुआ या नहीं.

Advertisement

हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिया है कि बाबा के आश्रम में बंद लड़कियों के माता-पिता को उन से मिलवाने में पूरी मदद करें. कोर्ट को शिकायतें मिली थी कि याचिका पर सुनवाई और कोर्ट के आदेश के बाद भी आश्रम के लोग लड़कियों को उनके माता-पिता से मिलने नहीं दे रहे हैं.

देशभर में फैला है आश्रमों को जाल

भारत के 5 राज्यों और नेपाल में वीरेंद्र देव दीक्षित के लगभग दो सौ आश्रम हैं. दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में वीरेंद्र देव के कई आश्रम मौजूद हैं. उसका मुख्यालय राजस्थान के माउंट आबू में है, जहां वो सबसे ज्यादा रहता था. नेपाल की राजधानी काठमांडू के आसपास भी वीरेंद्र दीक्षित का आश्रम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement