दिल्ली: 24 घंटे में 90 हजार कोरोना टेस्ट के साथ बना रिकॉर्ड, एक दिन अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

एक तरफ कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है वहीं राज्यों ने भी इसके खिलाफ लड़ाई भी तेज कर दी है. गुरुवार को एक ही दिन में 90 हजार कोरोना टेस्ट करके दिल्ली ने रिकॉर्ड बना लिया है. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है जब किसी राज्य ने एक ही दिन में इतने अधिक टेस्ट किए हों.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:31 AM IST
  • दिल्ली में एक ही दिन में कोरोना के 90 हजार टेस्ट
  • अब तक के सबसे अधिक टेस्ट का बना रिकॉर्ड
  • कोरोना से होने वाले मौतों की संख्या 10,182 पहुंची

एक तरफ कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है वहीं राज्यों ने भी इसके खिलाफ लड़ाई भी तेज कर दी है. गुरुवार को  एक ही दिन में  90 हजार कोरोना टेस्ट करके दिल्ली ने रिकॉर्ड बना लिया है. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है जब किसी राज्य ने एक ही दिन में इतने अधिक टेस्ट किए हों.

Advertisement

यही नहीं कोरोना संक्रमण की जांच के लिए किए जाने वाले RT-PCR टेस्ट भी पहली बार 49 हजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही एक और रिकॉर्ड बना है, रिकॉर्ड ये कि कोरोना संक्रमण की दर अब तक के सबसे निम्न स्तर यानी 1.51 फीसदी पर पहुंच चुकी है. पहली बार सक्रिय मरीजों की दर भी 2 फीसदी से नीचे पहुंच चुकी है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 12,198 है जोकि 26 अगस्त के बाद सबसे कम है.

देखें आजतक LIVE TV

इसी बीच बात करें राज्य में कोरोना के नए मामलों की तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1363 नए केस सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,13,357 पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 35 मरीजों की मौत भी हुईं इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से होने वाले मौतों की संख्या 10,182 पहुंच चुकी है.

Advertisement

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के 99 लाख से अधिक मरीज हो गए हैं. हालांकि कुल मामलों में से ठीक होने वालों की संख्या अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, देश में फिलहाल कोरोना के  322366  एक्टिव केस हैं, कुल मामलों में से अब तक  9489740  संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं कोरोना से अब तक 144451  संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement