DCW चीफ की राष्ट्रपति से अपील- जल्द हो निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी

आयोग की अध्यक्ष ने राष्ट्रपति से अपील की है कि वह केंद्र सरकार को तुरंत एक अध्यादेश लाने के लिए निर्देश दें. जिससे बलात्कार के मामलों में 3 महीने के अंदर ट्रायल पूरा हो और अगले तीन महीने में सभी अपील, पुनर्विचार याचिका और क्यूरेटिव पिटीशन निपटाई जाएं. जिससे 6 महीने के अंदर पूरा न्याय मिल सकेगा.

Advertisement
स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो) स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

निर्भया गैंगरेप मामले के सभी दोषियों की फांसी की सजा में हो रही देरी से नाराज़ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खत लिखा है. स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि निर्भया  मामले में कातिलों को जल्द फांसी दिलाने के लिए कानूनी कार्रवाई तेज की जाए, क्योंकि निर्भया के गुनहगार अदालत में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल करने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement

आयोग की अध्यक्ष ने राष्ट्रपति से अपील की है कि वह केंद्र सरकार को तुरंत एक अध्यादेश लाने के लिए निर्देश दें. जिससे बलात्कार के मामलों में 3 महीने के अंदर ट्रायल पूरा हो और अगले तीन महीने में सभी अपील, पुनर्विचार याचिका और क्यूरेटिव पिटीशन निपटाई जाएं. जिससे 6 महीने के अंदर पूरा न्याय मिल सकेगा.

स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति से कहा कि निर्भया के माता-पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. कम से कम बलात्कार के मामलों में ऐसी न्याय व्यवस्था होनी चाहिए जिससे एक समय सीमा के अंदर अपराधी को सज़ा मिल सके.

दिल्ली महिला आयोग ने राष्ट्रपति को सुझाव दिया है कि पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की एक समय सीमा है, लेकिन क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल करने की कोई समय सीमा नहीं है. उन्होंने राष्ट्रपति से ऐसी व्यवस्था बनाने को कहा जिससे कम से कम बलात्कार के मामलों में एक समय सीमा के अंदर ही न्यायिक प्रक्रिया पूरी हो.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल इन दिनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पदयात्रा निकालकर महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही हैं. आज यानी रविवार को यात्रा का आठवां दिन है. इस दौरान स्वाति झुग्गी-बस्तियों में रुककर महिलाओं की समस्याओं पर रिपोर्ट तैयार कर रही हैं. ये पदयात्रा 8 मार्च को कनॉट प्लेस में खत्म होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement