अब 7 मार्च को होगी आफताब के मामले की सुनवाई, श्रद्धा मर्डर केस का है मुख्य आरोपी

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब के खिलाफ आरोपों पर दलीलें सुनने के लिए साकेत कोर्ट ने अब 7 मार्च की तारीख तय की है. इससे पहले, 21 फरवरी को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने ये मामला आगे की सुनवाई के लिए सत्र अदालत के पास भेज दिया था. आफताब पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखने और जंगलों में फेंक देने का आरोप है.

Advertisement
7 मार्च आफताब केस की सुनवाई करेगा कोर्ट 7 मार्च आफताब केस की सुनवाई करेगा कोर्ट

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

श्रद्धा वॉल्कर का गला घोंटने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर दलीलें सुनने के लिए साकेत कोर्ट ने अब 7 मार्च की तारीख तय की है. साकेत कोर्ट ने आफताब को शारीरिक रूप से अदालत में पेश किए जाने के बाद आरोपों पर सुनवाई की तारीख तय की है.

इससे पहले, 21 फरवरी को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने ये मामला आगे की सुनवाई के लिए सत्र अदालत के पास भेज दिया था. आफताब पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखने और जंगलों में फेंक देने का आरोप है. इस मामले में उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

मई में किया श्रद्धा का मर्डर

आपको बता दें कि आफताब ने 18 मई 2022 को श्रद्धा का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद उसने श्रद्धा की लाश को अलग-अलग टुकड़ों में काटकर फेंक दिया. उसके कुबूलनामे से जुड़े तमाम सबूत इकट्ठा करने के लिए 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया गया. उसको 5 दिन की रिमांड पर लिया गया और 17 तारीख को फिर से 5 दिन की रिमांड अदालत से मिली.

लिव इन में रह रही थी श्रद्धा

श्रद्धा महरौली इलाके में आफताब नाम के एक शख्स के साथ छतरपुर पहाड़ी के एक फ्लैट में रह रही थी. श्रद्धा के पिता ने जानकारी दी कि उनकी बेटी आफताब के साथ पिछले 3 साल से लिव इन रिलेशनशिप में थी और आफताब लगातार पिछले कई सालों से उनकी बेटी के साथ प्रताड़ना करता रहा था. 

Advertisement

गौरतलब है कि श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ने कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं. आफताब की ओर से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए शैक्षणिक प्रमाणपत्र रिलीज करने की मांग को लेकर भी याचिका दाखिल गई है. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने तिहाड़ जेल अथॉरिटी को ये निर्देश दिया है कि आफताब अमीन पूनावाला को स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाए. गौरतलब है कि आफताब ने साकेत कोर्ट में याचिका दायर कर आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र रिलीज करने और तिहाड़ जेल में स्टेशनरी उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी.

इससे कुछ दिनों पहले श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में याचिका दायर की थी. आफताब की याचिका पर साकेत कोर्ट ने सुनवाई की थी. इसके बाद अदालत ने आफताब की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से आफताब की उस याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें याचिकाकर्ता की ओर से चार्जशीट की कॉपी और वीडियो को व्यवस्थित ढंग से देने की मांग की गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement