दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना पर काबू पाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैपिड टेस्टिंग पर जोर दिया था. दिल्ली भी अब पूरी तरह इसके लिए तैयार हो गई है और गुरुवार यानी 18 जून से इसकी शुरुआत भी कर दी जाएगी.
दिल्ली में रैपिड टेस्टिंग के लिए 169 सेंटर्स स्थापित किए गए हैं. दिल्ली में पहले पूरा जोर कंटेनमेंट जोन पर दिया जाएगा. अमित शाह के निर्देश के बाद दिल्ली के कंटेनमेंट जोन का हेल्थ सर्वे भी शुरू कर दिया गया है. दिल्ली के 242 कंटेनमेंट जोन की 2,30,466 आबादी में से 1,77,692 लोगों का सर्वे 15-16 जून को हो चुका है. बाकी सर्वे 20 जून तक पूरा कर लिया जाएगा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
दिल्ली में रविवार को हुई हाई लेवल मीटिंग में अमित शाह द्वारा कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार तेज करने का फैसला किया गया था. दिल्ली में 15 और 16 जून को कुल 16,618 सैंपल लिए गए थे. जबिक 14 जून तक रोजाना सिर्फ 4 हजार से 4500 सैंपल ही लिए जा रहे थे. 15-16 जून को लिए गए सैंपल में से अबतक 6510 टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है. बची हुई रिपोर्ट 18 जून को आएगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में 2400 रुपए में होगा कोरोना टेस्ट-
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की कीमत 2400 रुपये निर्धारित कर दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने आम लोगों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
हाई लेवल एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट में कोरोना टेस्टिंग की कीमत कम करने का जिक्र किया गया है. ये रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मिल गई है और इसे आवश्यक कार्यवाही के लिए दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है.
aajtak.in