दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने छठ घाटों का दौरा करने के बाद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने यमुना में पर्याप्त मात्रा में पानी छुड़वाने के लिए हरियाणा सरकार से समय पर बात नहीं की जिसके कारण छठ श्रद्धालुओं को मजबूरी में गंदे पानी में छठ की पूजा करनी पड़ी.
साथ ही माकन ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि छठ पूजा को बेहतरीन इंतजाम के साथ शुरू करवाने की शुरुआत भी कांग्रेस पार्टी ने की थी तथा छठ के महत्व को समझते हुए उसको तीर्थ कमेटी की सूची में डाला था.
माकन ने कहा कि कांग्रेस की दिल्ली सरकार के समय छठ पूजा से पहले यमुना में तीन बार पानी छोड़ा जाता था, जिससे कि छठ पूजा के समय श्रद्धालुओं को साफ पानी उपलब्ध कराया जाता था. माकन ने कहा कि छठ पर्व पर महिलाएं घाट पर डुबकी लगाती हैं और उसके बाद पूजा-अर्चना करती हैं. माकन ने कहा कि दिल्ली में छठ पूजा को बेहतरीन इंतजाम के साथ शुरू करवाने की शुरुआत भी कांग्रेस पार्टी ने की थी. कांग्रेस पार्टी की दिल्ली सरकार ने ही 1998 के पश्चात छठ के पर्व के महत्व को समझते हुए तीर्थ कमेटी की सूची में डाला था.
माकन ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व भाजपा शासित निगम सरकारें घाटों पर उचित प्रबंध कराने से तो दूर रहीं, बल्कि वे छठ पूजा को लेकर आपस में राजनीति करते रहे जिसके कारण छठ श्रद्धालुओं को घाटों पर समस्या का सामना करना पड़ा.
दिनेश अग्रहरि / मणिदीप शर्मा