विरोध प्रदर्शन का असर, मथुरा रोड से कालिंदी कुंज रोड बंद

नोएडा से दिल्ली आ रहे लोगों को डीएनडी या अक्षरधाम रूट लेने की सलाह दी गई है. इसी तरह मथुरा रोड से नोएडा आने वाले लोगों को आश्रम चौक, डीएनडी या नोएडा लिंक रोड से जाने की सलाह दी गई है.

Advertisement
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की फाइल फोटो (ANI) दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की फाइल फोटो (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

  • दिल्ली-नोएडा के लिए DND या चिल्ला रोड लेने की सलाह
  • सोमवार को भी डायवर्ट किया गया ट्रैफिक, भीड़भाड़ बढ़ी

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया में बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन की संभावना है. एहतियातन पुलिस ने मथुरा रोड से कालिंदी कुंज जाने वाली सड़क 13ए को बंद कर दिया है. नोएडा से दिल्ली आ रहे लोगों को डीएनडी या अक्षरधाम का रूट लेने की सलाह दी गई है. इसी तरह मथुरा रोड से नोएडा आने वाले लोगों को आश्रम चौक, डीएनडी या नोएडा लिंक रोड से जाने की सलाह दी गई है. कालिंदी कुंज की ओर जाने वाला ओखला अंडरपास भी बंद कर दिया गया है.

Advertisement

ट्रैफिक डायवर्जन की यह सलाह दक्षिण दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ संभावित प्रदर्शन के मद्देनजर जारी की गई है. दक्षिणी दिल्ली रेंज के अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस आयुक्त के निर्देश के मुताबिक, कालिंदी कुंज मार्ग बुधवार को सुबह 8 बजे से अगले आदेश तक बंद रहेगा. इस इलाके में संभावित प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा किया गया है. नोएडा और दिल्ली के बीच आवागमन के लिए लोगों को डीएनडी या चिल्ला रोड अख्तियार करने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक पुलिस ने यह जानकारी टि्वटर पर दी.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को भी प्रदर्शन को देखते हुए कालिंदी कुंज मार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया था. इस कारण शाम में दफ्तरों के बंद होने के वक्त सड़क पर भीड़भाड़ काफी बढ़ गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement