अब बंद रहेगा दिल्ली का ये फ्लाईओवर, 50 दिन तक आवाजाही पर रोक

परिवहन मार्ग के बंद होने से सड़क पर जाम की स्थिति बन सकती है और आम जनता को असुविधा हो सकती है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, अस्पतालों आदि की ओर जाने वाले यात्री समय से पहले घर से निकलें या अपने रूट को डायवर्ट कर लें.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर के खुलने के बाद अब चिराग दिल्ली फ्लाईओवर 50 दिनों के लिए बंद रहेगा. लोक निर्माण विभाग ( राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली) चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य 12 मार्च से  शुरू करने जा रहा है. फ्लाईओवर के प्रत्येक परिवहन मार्ग की मरम्मत में करीब  25 दिन लगेंगे और फ्लाईओवर को यातायात के आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा, जबकि अन्य परिवहन मार्ग यातायात के लिए चालू रहेंगे. मरम्मत की वजह से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर कुल 50 दिनों के लिए बंद रहेगा.

Advertisement

परिवहन मार्ग के बंद होने से सड़क पर जाम की स्थिति बन सकती है और आम जनता को असुविधा हो सकती है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, अस्पतालों आदि की ओर जाने वाले यात्री समय से पहले घर से निकलें या अपने रूट को डायवर्ट कर लें.

दो फेज में होगी मरम्मत
पहले चरण में नेहरू प्लेस से आईआईटी, दिल्ली की ओर जाने वाले फ्लाईओवर के हिस्से की मरम्मत की जाएगी और दूसरे चरण में आईआईटी, दिल्ली से नेहरू प्लेस की ओर जाने वाले फ्लाईओवर के हिस्से की मरम्मत की जाएगी. 

आश्रम फ्लाईओवर का हुआ उद्घाटन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में आश्रम फ्लाईओवर पर हुए विस्तार का उद्घाटन किया. आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी से जोड़ा गया है. इस पर 1 जनवरी को काम शुरू हुआ था. यह 2 महीने से बंद था. फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद से दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन आसान हो जाएगा और जाम से बड़ी राहत मिलेगी. 

Advertisement

हालांकि, अभी सिर्फ हल्के वाहन ही आश्रम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकेंगे. बस-ट्रक समेत भारी वाहनों के एंट्री पर अभी रोक रहेगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आश्रम फ्लाईओवर खोलने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.

किसे मिलेगा फायदा?
आश्रम फ्लाईओवर के डीएनडी तक विस्तार के बाद से नोएडा, गाजियाबाद से दक्षिण दिल्ली आने जाने वाले वाहनों को फायदा मिलेगा. अभी इन रास्तों पर जाम से जूझना पड़ता है. फ्लाईओवर के विस्तार के बाद जाम से मुक्ति मिलेगी. 

कब शुरू हुआ था काम? 
आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाइओवर से जोड़ा गया. इसके लिए आश्रम फ्लाईओवर पर 1 जनवरी की तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस कार्य को पूरा करने के लिए 45 दिन यानी 15 फरवरी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन डेडलाइन के करीब 2 महीने बाद काम पूरा हो पाया. निर्माण कार्य के दौरान नोएडा दिल्ली रूट पर हर रोज भीषण जाम लगता रहा है. लोग 2-2 घंटे तक जाम में फंसे रहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement