CBI ने दिल्ली सचिवालय समेत 6 जगहों पर मारे छापे, 10 करोड़ के फर्जीवाड़े का है आरोप

सीबीआई की टीम ने गुरुवार सुबह दिल्ली सचिवालय समेत 6 जगहों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने डॉ तरुण सेन के ठिकानों पर छापेमारी की है. डॉ तरुण सेन फिलहाल निदेशक के पद पर मौजूद हैं. तरुण सेन पर करीब 10 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है, उनपर एक निजी कंपनी को टेंडर के दौरान फायदा पहुंचाने का आरोप है.

Advertisement
सचिवालय समेत 6 जगह CBI के छापे सचिवालय समेत 6 जगह CBI के छापे

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

सीबीआई की टीम ने गुरुवार सुबह दिल्ली सचिवालय समेत 6 जगहों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने डॉ तरुण सेन के ठिकानों पर छापेमारी की है. डॉ तरुण सेन फिलहाल निदेशक के पद पर मौजूद हैं. तरुण सेन पर करीब 10 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है, उनपर एक निजी कंपनी को टेंडर के दौरान फायदा पहुंचाने का आरोप है. गौरतलब है कि इस छापेमारी के बाद एक बार फिर मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार में टकराव बढ़ सकता है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस मामले का संबंध भी राजेंद्र कुमार वाले मामले से है. आपको बता दें कि सीबीआई ने राजेन्द्र कुमार सहित आठ अन्य लोगों और इंडीवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े के मामले में आईपीसी की धारा तथा भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दायर किया था.

सीबीआई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि आरोपी व्यक्तियों ने आपराधिक साजिश की और 2007 एवं 2015 के बीच दिए गए ठेकों कारण दिल्ली सरकार को 12 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया कि ठेके प्रदान करने के लिए अधिकारियों ने तीन करोड़ रुपये से अधिक का अनुचित लाभ भी लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement